कानपुर में चार युवकों ने लड़की के साथ की दरिंदगी की सभी हदें पार, उसके पैसे भी लूटकर भाग गए

रंजय सिंह

Kanpur News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महिलाओं से छेड़खानी-रेप करने वालों को सीधे ‘यमराज’ के पास भेजने की चेतावनी दे रहे हैं. मगर…

ADVERTISEMENT

UP Tak
social share
google news

Kanpur News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महिलाओं से छेड़खानी-रेप करने वालों को सीधे ‘यमराज’ के पास भेजने की चेतावनी दे रहे हैं. मगर कानपुर में रेप करने वाले दरिंदों पर या तो इस चेतावनी का कोई असर नहीं हो रहा है, या कानपुर में पुलिस की व्यवस्था ही फेल हो गई है. हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं कि क्योंकि यहां एक मॉल से ड्यूटी खत्म कर अपने एक साथी के साथ लौट रही एक लड़की का चार युवकों ने कथित तौर पर गैंगरेप किया. इतना ही नहीं आरोपी, पीड़िता का रुपयों से भरा बैग छीन कर भाग गए. हालांकि घटना के तीन दिन बाद आज यानी गुरुवार को पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि चौथा अभी फरार है.

आखिर क्या है मामला?

खबर है कि 17 सितंबर को कानपुर के सेन पश्चिम पारा इलाके में एक युवती अपने दोस्त के साथ घर जा रही थी. युवती एक मॉल से ड्यूटी करके आ रही थी. कोई साधन नहीं मिल रहा था. इसलिए उसने अपने दोस्त को बुलाया और कहा ‘मुझे घर छोड़ दो.’

लड़की का दोस्त उसे बाइक से घर छोड़ने जा रहा था, तभी रास्ते में खड़े चार लड़कों ने अचानक उनको रोक लिया. इसके बाद पहले मारपीट करके उनका सामान छीन लिया. उसके बाद युवती के दोस्त को तमंचा लगाकर एक लड़का खड़ा हो गया. आरोप है कि अन्य तीन लड़के, युवती को खींचकर बगल के खेत ले गए. इसके बाद सभी ने बारी-बारी से लड़की का कथित तौर पर गैंगरेप किया. गैंगरेप के बाद आरोपी, युवती को घायल हालत में छोड़कर और उसका सामान लूट कर फरार हो गए. आरोपियों के भागने के बाद लड़की के दोस्त ने डायल-112 पर पुलिस को सूचना दी. इतनी गंभीर सूचना पाकर मौके पर कई थानों की फोर्स पहुंच गई.

पुलिस ने किया ये दावा

पुलिस का दावा है कि, “लड़की पक्ष के लोग पहले सिर्फ लूट-मारपीट की घटना ही दिखाना चाहते थे. उनको समझाया गया कि जो असली बात है उसे बताइए, आपको न्याय दिलाया जाएगा. इसके बाद उन्होंने गैंगरेप की बात बताई.’ फिलहाल, पुलिस ने इस मामले में कई टीमों को बनाकर जांच शुरू कर दी है.

यह भी पढ़ें...

एडीसीपी ने कही ये बात

एडीसीपी अंकित शर्मा के मुताबिक, घटना वाली रात 9 बजे जब युवती उस रोड से निकल रही थी, तब वहां पर दो लोग पहले से दारू पी रहे थे. उन लोगों को ने युवती और उसके दोस्त को रोका था. बाद में कुल चार लोगों ने मिलकर गैंगरेप किया, सामान लूट लिया. एडीसीपी ने बताया कि पहले लड़की गैंगरेप का बयान देने से मना कर रही थी. बाद में उसके जब सुरक्षा का आश्वासन दिया गया, तब उसने बयान दिया.

    follow whatsapp