RSS की बैठक में जा रहे CM योगी को रास्ते में दिखे गड्ढे, चढ़ा पारा और नपे अफसर, तुरंत ऐक्शन
Yogi Adityanath News: उत्तर प्रदेश में गड्ढा मुक्त सड़कों के दावे की पोल जब सीएम योगी के सामने ही खुल गई तो अफसरों की मानों…
ADVERTISEMENT

Yogi Adityanath News: उत्तर प्रदेश में गड्ढा मुक्त सड़कों के दावे की पोल जब सीएम योगी के सामने ही खुल गई तो अफसरों की मानों शामत ही आ गई. असल में सीएम योगी मंगलवार को लखनऊ में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की समन्वय बैठक में शामिल होने के लिए जा रहे थे, तभी उनके रूट की सड़कों पर उन्हें गड्ढे नजर आए. मुख्यमंत्री योगी को मटियारी चौराहे के पास जब सड़क का हाल ठीक नहीं दिखा, तो उनका पारा अफसरों पर चढ़ गया.









