कानपुर: सात घंटे में टूटा सात फेरों का बंधन, सुसराल से दूर था मायका तो बीच रास्ते में दुल्हन ने बुलाई पुलिस
Kanpur News: कहते हैं शादी का बंधन सात जन्मों का होता है, लेकिन कानपुर में एक दुल्हन ने इस रिश्ते को सात घंटे में ही…
ADVERTISEMENT

Kanpur News: कहते हैं शादी का बंधन सात जन्मों का होता है, लेकिन कानपुर में एक दुल्हन ने इस रिश्ते को सात घंटे में ही तोड़ दिया. इस शादी को तोड़ने के पीछे की वजह भी काफी हैरान कर देने वाली रही. दुल्हन शादी के बाद अपने ससुराल जा रही थी, रास्ते में उसे मायके और ससुराल के बीच में दूरी ज्यादा लगी तो उसने बीच रास्ते में पुलिस बुला लिया और इस बंधन को तोड़ दिया. वहीं दूल्हा बिना दुल्हन के ही बीकानेर वापस लौट गया.









