लेटेस्ट न्यूज़

'बेटी को महिलाओं संग अपनी अश्लील वीडियो दिखाता…' झांसी में निषाद पार्टी के जिलाध्यक्ष की पत्नी की बॉडी मिली, तो उनकी मां ने लगाए ये आरोप

प्रमोद कुमार गौतम

UP News: झांसी में निषाद पार्टी के जिलाध्यक्ष शिवकुमार रायकवार उर्फ एस.के. बाबा की पत्नी नीलू रायकवार का शव मिला था. अब मृतका की मां ने अपने दामाद पर सनसनीखेज आरोप लगा दिए हैं.

ADVERTISEMENT

Jhansi suicide, Neelu Raikwar, Shivkumar Nishad, Nishad Party District President, Friends Colony, Balaji Building, family dispute, suicide by hanging, Kotwali Police Station, SK Baba
Jhansi news
social share
google news

UP News: यूपी के झांसी में निषाद पार्टी के जिलाध्यक्ष शिवकुमार रायकवार उर्फ एस.के. बाबा की पत्नी नीलू रायकवार की मौत चर्चाओं में हैं. दरअसल नीलू का शव संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे से लटका मिला था. अब इस मामले में मृतका की मां सामने आई हैं और उन्होंने अपने ही दामाद यानी निषाद पार्टी के जिलाध्यक्ष पर सनसनीखेज आरोप लगा दिए हैं.

मृतका की मां का कहना है कि उनके दामाद यानी निषाद पार्टी के जिलाध्यक्ष के कई महिलाओं के साथ अवैध संबंध थे. मां ने ये भी आरोप लगाया है कि दामाद बेटी के साथ मारपीट भी करता था. वह अपनी पत्नी को खूब पीटता था. पीड़ित मां का कहना है कि पति की इन्हीं हरकतों से तंग आकर, बेटी ने अपनी जान दे दी.

'दूसरी महिलाओं संग अश्लील वीडियो पत्नी को दिखाता था'

पीड़ित मां का कहना है कि बेटी के ससुराल वालों ने 8 महीने पहले उनकी बेटी के साथ खूब मारपीट की थी और फिर घर से बाहर भी निकाल दिया था. पीड़ित मां का आरोप है कि दामाद भी कई बार मायके आया. मगर हर बार उसने बेटी के साथ विवाद किया और उसे लेकर नहीं गया. मां ने दामाद पर ये भी आरोप लगाया है कि वह अपनी पत्नी को अश्लील वीडियो और फोटो दिखाता था, जिसमें उसके साथ दूसरी महिलाएं होती थी, क्योंकि उसके कई महिलाओं के साथ अवैध संबंध थे. ऐसा करते वह बेटी को मानसिक तौर पर प्रताड़ित करता था.

यह भी पढ़ें...

नीलू का मिला था शव

ये पूरा मामला झांसी शहर कोतवाली क्षेत्र के फ्रेंड्स कॉलोनी से सामने आया था. यहां नीलू पिछले कुछ समय से किराए के मकान में अकेली रह रही थीं. मिली जानकारी के मुताबिक, बुधवार सुबह जब उसकी मां रेखा ने उसे फोन लगाया तो काफी देर तक फोन नहीं उठा. ऐसे में मां खुद बेटी से मिलने उसके कमरे में चली गईं.

मां ने गेट भी खटखटाया. मगर अंदर के कोई जवाब नहीं आया. इसके बाद उन्होंने पुलिस को फोन कर दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने गेट तोड़ा तो अंदर नीलू का शव फंदे से लटका हुआ था. पुलिस ने मामले की जांच करके, फौरन शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. मृतका निषाद पार्टी के जिलाध्यक्ष की पत्नी थी. ऐसे में ये मामला फौरन चर्चाओं में आ गया.

नीलू भी जुड़ी थी निषाद पार्टी के साथ

बताया जा रहा है कि घटना वाले दिन मृतका बच्चों से मिलने ससुराल गई थी और उन्हें नए कपड़े दिए थे. अगली सुबह उसका शव उसके किराए के कमरे में मिला है. पीड़ित परिवार का कहना है कि नीलू भी निषाद पार्टी में पदाधिकारी थी और वह पार्टी की बैठकों में जाती रहती थी. इसको लेकर भी पति उससे नाराज रहता था.

पति ने आरोपों पर ये कहा

मृतका के पति और निषाद पार्टी के जिलाध्यक्ष शिवकुमार रायकवार (एस.के. बाबा) का कहना है कि उनकी पत्नी के साथ कोई वारदात हुई है. पति का कहना है कि शव की स्थिति देखकर साफ लगता है कि पत्नी के साथ कोई घटना घटी है. वारदात हुई है. उन्होंने ये भी कहा है कि कुछ लोग मामले में राजनीति कर रहे हैं और फर्जी अफवाह फैला रहे हैं. उन्होंने खुद को शोकग्रस्त पति और पिता बताया है.

मंत्री संजय निषाद के सामने भी हुआ था विवाद

बता दें कि करीब 8 महीने पहले मृतका नीलू रायकवार ने मंत्री संजय निषाद के सामने भी हंगामा किया था. उस दौरान संजय निषाद रथ यात्रा निकाल रहे थे और झांसी आए थे. उस दौरान नीलू पार्टी की महिला जिला सचिव थीं. उस दौरान नीलू ने मंत्री संजय निषाद से मुलाकात करके मीडिया को बताया था कि वह झांसी जिलाध्यक्ष की पत्नी हैं. उनका पति उनके साथ मारपीट करता है और उसने ससुराल से भी निकाल दिया है.

अब पुलिस ने क्या बताया?

इस पूरे मामले पर जानकारी देते हुए झांसी सीओ सिटी लक्ष्मीकांत गौतम ने बताया, अभी तक की जांच में सुसाइड का ही मामला लग रहा है. मृतका का पति से काफी समय से विवाद चल रहा था. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भी भेज दिया है. पीएम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है.

 

    follow whatsapp