गोरखपुर के बिरयानी बे रेस्टोरेंट में वेज थाली में डाली गई थी हड्डी? सीसीटीवी वीडियो ने पूरी कहानी ही पलट दी, गजब हुआ
UP News: गोरखपुर के एक रेस्टोरेंट में युवकों ने हंगामा किया कि वेज थाली में हड्डी मिलाई गई है. मगर अब इस मामले में गजब ही हुआ है.
ADVERTISEMENT

Gorakhpur News
UP News: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में करीब 4 दिन पहले देर रात हंगामा हुआ था. दरअसल यहां खाना खाने वाले युवकों का आरोप था कि उन्हें वेज थाली में हड्डी मिलाकर दे गई गई. इस पूरे मामले ने लोगों को चौंकाया था.









