गोरखपुर के बिरयानी बे रेस्टोरेंट में वेज थाली में डाली गई थी हड्डी? सीसीटीवी वीडियो ने पूरी कहानी ही पलट दी, गजब हुआ
UP News: गोरखपुर के एक रेस्टोरेंट में युवकों ने हंगामा किया कि वेज थाली में हड्डी मिलाई गई है. मगर अब इस मामले में गजब ही हुआ है.
ADVERTISEMENT

UP News: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में करीब 4 दिन पहले देर रात हंगामा हुआ था. दरअसल यहां खाना खाने वाले युवकों का आरोप था कि उन्हें वेज थाली में हड्डी मिलाकर दे गई गई. इस पूरे मामले ने लोगों को चौंकाया था.
दरअसल जिस रेस्टोरेंट से ये मामला सामने आया है, वहां से पहले भी इसी तरह की वीडियो सामने आ चुकी हैं, जिसमें वेज बिरयानी में हड्डी मिलाने का दावा किया गया था. मगर इस बार सीसीटीवी वीडियो में जो दिखा, वह अब गोरखपुर में चर्चा का विषय हो गया.
क्या है पूरा मामला?
ये पूरा मामला गोरखपुर के शास्त्री चौक पर स्थित बिरयानी बे नाम के रेस्टोरेंट से सामने आया है. 4 दिन पहले रात के समय 12 से 13 लोग रेस्टोरेंट में खाने के लिए पहुंचे. इनमें कुछ युवकों ने वेज तो कुछ ने नॉनवेज खाना मंगवाया. इसी बीच एक युवक ने वेज थाली में हड्डी मिलने का आरोप लगाया और हंगामा खड़ा कर दिया.
यह भी पढ़ें...
उसने आरोप लगाया कि वेज थाली में हड्डी मिली हुई थी. उसका कहना था कि सावन के महीने में उसकी आस्था को आहत करने की कोशिश की गई है.
सीसीटीवी वीडियो में ये दिखा
मिली जानकारी के मुताबिक, रेस्टोरेंट मालिक रविशंकर ने युवकों को समझाया. मगर वह नहीं माने और हंगामा करने लगे. इसके बाद रेस्टोरेंट मालिक ने पुलिस बुला ली. रेस्टोरेंट मालिक ने साफ कहा कि वेज और नॉनवेज अलग-अलग तैयार किया जाता है. रेस्टोरेंट मालिक ने साफ कहा कि हड्डी इनकी थाली में कैसे आ गई. उसने आरोप लगाया कि बिल के पैसे नहीं देने की वजह से ये हंगामा किया गया है.
मौके पर पहुंची पुलिस ने भी सीसीटीवी वीडियो देखी और वीडियो देखने के बाद हंगामा कर रहे युवकों को रेस्टोरेंट से बाहर निकाल दिया.
अब रेस्टोरेंट मालिक ने सीसीटीवी वीडियो जारी किया है. उनका कहना है कि वीडियो में साफ दिख रहा है कि युवक ने खुद ही दूसरी प्लेट से हड्डी उठाई और उसने अपनी थाली में डाल दिया. रेस्टोरेंट मालिक का कहना है कि एक अन्य युवक उसे हड्डी देता है, जिसे वह उसकी थाली से उठाकर अपनी थाली में डाल लेता है.
रेस्टोरेंट मालिक ने लगाए ये आरोप
रेस्टोरेंट मालिक रविशंकर का कहना है कि उनके कारोबार को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की जा रही है. रेस्टोरेंट को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है. उनका साफ कहना है कि वह काफी सालों से इस कारोबार में हैं. वह किसी की आस्था के साथ खिलवाड़ नहीं कर सकते.
बता दें कि रेस्टोरेंट मालिक ने मामले को लेकर पुलिस में लिखित शिकायत भी दी है. उनका कहना है कि इस तरह के गलत आरोप लगाने वालों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए. पुलिस भी मामले में एक्शन की बात कर रही है. फिलहाल पुलिस ने पुलिस ने आधिकारिक बयान नहीं दिया है.