CM योगी 12 जुलाई को गोरखपुर में 464 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का करेंगे लोकार्पण-शिलान्यास

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) मंगलवार यानी 12 जुलाई को गोरखपुर में 464 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे. सीएम शहर से लेकर देहात तक सुदृढ़ सड़कों के संजाल का लोकार्पण करेंगे, तो बाढ़ से बचाव के लिए अनेक परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे.

गोरखपुर क्लब में मंगलवार दोपहर दो बजे से आयोजित समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लगभग 464 करोड़ रुपये के विकास कार्यों की सौगात देंगे. वह 298 करोड़ 81 लाख 72 हजार रुपये से अधिक की लागत वाली 181 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और 164 करोड़ 77 लाख 95 हजार रुपये से होने वाले 27 विकास कार्यों का शिलान्यास करेंगे.

इन विकास कार्यों से सभी नौ विधानसभा क्षेत्रों गोरखपुर शहर, गोरखपुर ग्रामीण, पिपराइच, कैम्पियरगंज, चौरीचौरा, सहजनवा, चिल्लूपार, बांसगांव, खजनी को लाभान्वित किया जाएगा. सर्वाधिक प्रस्तावित कार्य सड़क और बाढ़ से बचाव को लेकर हैं. इसके साथ ही 2.32 करोड़ रुपये से तरकुलहा देवी मंदिर के सौंदर्यीकरण कार्य और खजनी आईटीआई में 4.35 करोड़ रुपये की लागत से बने कार्यशालाओं व थ्योरी कक्षों का लोकार्पण भी होगा.

सीएम योगी के हाथों जिन विकास कार्यों का लोकार्पण होगा. उनमें गोरखपुर विकास प्राधिकरण की 99, लोक निर्माण विभाग की 42, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग की 24, बाढ़ खण्ड की 5, यूपी सिडको की 3, यूपीपीसीएल की 2, सीएण्डडीएस की 2, बाढ़ खण्ड दो की 2, ड्रेनेज खण्ड और राजकीय निर्माण निगम की 1-1 परियोजना शामिल हैं.

लोक निर्माण विभाग खण्ड तीन की 13, बाढ़ खण्ड दो की 7, ड्रेनेज खण्ड की 6 और बाढ़ खण्ड की 1 परियोजना का शिलान्यास किया जाएगा. लोकार्पण और शिलान्यास के दौरान मुख्यमंत्री योगी जनसभा को संबोधित करने के साथ ही केंद्र और प्रदेश सरकार की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं के पात्रों को भी मंच से योजनाओं का लाभ प्रदान करेंगे.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

लखनऊ: विश्व जनसंख्या दिवस के मौके पर CM योगी ने जाहिर की ये बड़ी चिंता, जानिए क्या कहा

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT