गोरखपुर: युवक ने पहले हॉस्पिटल में कराया मां का इलाज और भरा बिल, फिर वहां से उड़ाए लाखों रूपए
Gorakhpur News : उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में चोरी का एक अजीबोगरीब मामला सामने आया, जहां एक चोरी ने जहां अपने मां का इलाज कराया…
ADVERTISEMENT
Gorakhpur News : उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में चोरी का एक अजीबोगरीब मामला सामने आया, जहां एक चोरी ने जहां अपने मां का इलाज कराया वहीं ये साढ़े चार लाख रूपए लेकर फरार हो गया. चोर अपनी मां को हॉस्पिटल में इलाज के लिए भर्ती कराया, बिल भी चुकाया और एक हफ्ते बाद वहां से पैसे उड़ा लिए.
हॉस्पिटल में कराया मां का इलाज और भरा बिल
गोरखपुर के रामपुरा बाजार का रहने वाले एक शातिर चोर ने उदय मेडिकल से प्राइवेट लिमिटेड स्थित हॉस्पिटल में अपनी मां का इलाज कराने के लिए गया. वहां पर पूरे एक सप्ताह तक उसकी मां का इलाज चला, जिसके दौरान वह हॉस्पिटल के एक-एक कोने के बारे में भली-भांति जानकारी इकट्ठा कर लिया था. लगातार 1 सप्ताह तक रेकी करने के बाद मां को डिस्चार्ज कराने का समय आया उसने हॉस्पिटल द्वारा जारी लगभग एक लाख के बिल को चुकता किया. वहीं दो सप्ताह बाद 30 मार्च की रात में वह 4.5 लाख रुपअ चोरी करके फरार हो गया.
फिर युवक ने हॉस्पिटल से उड़ाए लाखों रूपए
आरोपित व्यक्ति का नाम हरिशंकर जयसवाल है. वह गोरखपुर के झंगहा थाना क्षेत्र का रहने वाला है. उसके ऊपर पहले से चोरी के कई आपराधिक मामले गोरखपुर के विभिन्न थानों में दर्ज हैं. वह इससे पहले भी कई बार चोरी कर चुका है और जिस थाली में खाया उसी थाली में छेद करते हुए उसने उसी हॉस्पिटल हाथ साफ कर दिया. पुलिस की माने तो अभियुक्त के द्वारा बताया गया कि वह अपनी मां का इलाज न्यू उदय हॉस्पिटल गांधी गली में 7 मार्च से 14 मार्च तक कराया था. उसी समय उसने हॉस्पिटल में अकाउंट शाखा व आने-जाने के रास्ते की रेकी कर ली थी और चोरी करने का प्लान बनाया.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
ये भी पढें – नोएडा में बना एक करोड़ का यू-टर्न, लोगों ने किया ट्रोल तो अथॉरिटी ने दिया ये जवाब
30 मार्च को शाम को वह कैप और एक जैकेट लेकर हॉस्पिटल में घुस गया और सबसे पहले हॉस्पिटल के ऊपर के हाल में छिप गया. उसके बाद रात करीब 1 बजे अकाउंट शाखा के ताले और दरवाजे को तोड़कर अलमारी में रखा गया सारा पैसा को चुरा लिया. चोर इतना शातिर था कि अपनी पहचान छिपाने के लिए उनसे मूंछ और सिर को मुड़वा लिए थे. इस पूरे मामले में गोरखपुर नगर के पुलिस अधीक्षक ने कहा कि आरोपी की पहचान कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT