गोरखपुर से ‘वंदे भारत’ के संचालन को लेकर तैयारी तेज, जानें क्या होगी ट्रेन की खासियत
Gorakhpur News: गोरखपुर से वंदे भारत ट्रेन के संचालन को लेकर तैयारी तेज हो गई है. जल्द ही गोरखपुर समेत पूर्वांचल के लिए सरकार सौगात…
ADVERTISEMENT

Gorakhpur News: गोरखपुर से वंदे भारत ट्रेन के संचालन को लेकर तैयारी तेज हो गई है. जल्द ही गोरखपुर समेत पूर्वांचल के लिए सरकार सौगात दे सकती है. पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि ‘पूर्वोत्तर रेलवे सुगम संचालन के लिए इलेक्ट्रिक एवं कैरेज एंड वैगन विभाग गोरखपुर के छह रेलकर्मी चेन्नई स्थित इंटीग्रल कोच फैक्ट्री (आइसीएफ) में प्रशिक्षित किए जा चुके हैं. ट्रेन की मरम्मत और रखरखाव की जिम्मेदारी निजी कंपनी ही संभालेगी. सफाई-धुलाई के लिए गोरखपुर न्यू वाशिंग पिट का प्लेटफॉर्म-एक लगभग तय कर लिया है, जिस पर विद्युतीकरण की तैयारी चल रही है.’









