सीने में दर्द और पलभर में जिंदगी खत्म! गोरखपुर BRD मेडिकल कॉलेज आए युवा डॉक्टर की मौत से सभी सन्न
गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज में अपने पूर्व डॉक्टर साथियों से मुलाकात करने और NOC क्लियर कराने देवरिया से चलकर आए युवा डॉक्टर के सीने में अचानक से दर्द उठा. पलभर में ही वह बेहोश होकर नीचे गिर गए.
ADVERTISEMENT

सीने में दर्द और पलभर में जिंदगी खत्म! गोरखपुर BRD मेडिकल कॉलेज आए युवा डॉक्टर की मौत से सभी सन्न
Gorakhpur News: अचानक मौत के मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं. हर दिन कोई ना कोई ऐसी खबर सामने आ ही रही है, जहां अचानक लोगों की मौत हो रही है. अब कुछ ऐसा ही मामला गोरखपुर से सामने आया है. गोरखपुर में एक युवा डॉक्टर की अचानक मौत हो गई. युवा डॉक्टर के सीने में दर्द हुआ और पलभर में उनकी मौत हो गई.









