गोरखपुर में CM योगी बोले- ‘सनातन ही धर्म है, बाकी सब संप्रदाय और उपासना पद्धति’
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को कहा कि ‘धर्म एक ही है और वह है ‘सनातन धर्म’ बाकी सब संप्रदाय और उपासना पद्धति हैं.’
ADVERTISEMENT
CM Yogi News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को कहा कि ‘धर्म एक ही है और वह है ‘सनातन धर्म’ बाकी सब संप्रदाय और उपासना पद्धति हैं.’ गोरखनाथ मंदिर में अपने पितामह गुरु ब्रह्मलीन महंत दिग्विजयनाथ की 54वीं और अपने गुरु ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ की नौवीं पुण्यतिथि समारोह के उपलक्ष्य में आयोजित सप्तदिवसीय श्रीमद्भागवत कथा ज्ञानयज्ञ में अंतिम दिन सोमवार शाम समापन सत्र को संबोधित करते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ‘सनातन धर्म मानवता का धर्म है. यदि सनातन धर्म पर आघात होगा तो विश्व की मानवता पर संकट आ जाएगा.’
गोरखनाथ मंदिर के दिग्विजयनाथ स्मृति सभागार में उपस्थित श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, “श्रीमद्भागवत का सार समझने के लिए विचार में संकीर्णता नहीं होनी चाहिए. संकुचित सोच वाले विराटता का दर्शन नहीं कर सकते.”
सीएम योगी ने आगे कहा, “इस कथा ज्ञान यज्ञ में सातों दिन पूरी तन्मयता के साथ आप सभी ने कथा का श्रवण किया. यह निश्चित ही जीवन में कुछ अच्छे परिवर्तन का कारण बनेगा.”
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT