गोरखपुर: डेंगू के साथ स्क्रब टायफस का भी हमला, इस जानलेवा बीमारी से ऐसे होगा बचाव
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में लोग जहां टाइगर मच्छर के काटने वाले डेंगू बुखार के खौफ में जी रहे हैं. वहीं स्क्रब टायफस ने भी…
ADVERTISEMENT

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में लोग जहां टाइगर मच्छर के काटने वाले डेंगू बुखार के खौफ में जी रहे हैं. वहीं स्क्रब टायफस ने भी लोगों की चिंता बढ़ा दी है. स्वास्थ्य महकमा लोगों को जागरूक कर रहा है. लेकिन हर रोज 4 से 5 की संख्या में मिलने वाले मरीज स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा रहे हैं. टाइगर मच्छर ने जहां शहर के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी आतंक मचा रखा है तो वहीं स्क्रब टायफस ने अब तक 9 लोगों को अपनी चपेट में लिया है. हालांकि डेंगू और स्क्रब टायफस से गोरखपुर में किसी के भी मौत होने की पुष्टि नहीं हुई है.









