गोरखपुर: सीएम योगी आदित्यनाथ बोले- ‘मत घबराइए, आपके साथ मैं हूं ना’, पर क्यों, जानें

विनित पाण्डेय

Gorakhpur News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने गोरखनाथ मंदिर में सोमवार यानी आज सुबह जनता दर्शन में लोगों की समस्याओं को सुना. इस दौरान…

ADVERTISEMENT

UP Tak
social share
google news

Gorakhpur News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने गोरखनाथ मंदिर में सोमवार यानी आज सुबह जनता दर्शन में लोगों की समस्याओं को सुना. इस दौरान सीएम योगी ने लोगों को भरोसा दिलाया कि ‘बिल्‍कुल मत घबराइए, आपके साथ मैं हूं ना’  किसी को घबराने की जरूरत नहीं है. किसी को भी चिंता करने की आवश्यकता नहीं है. सभी की समस्याओं का समाधान हर हाल में किया जाएगा.

इस दौरान सीएम योगी ने वहां मौजूद प्रशासन व पुलिस के अधिकारियों को निर्देश दिया कि जनता की समस्याओं पर खासा ध्यान दें. लोगों की परेशानियों को संवेदनशीलता से सुने और उनका संतुष्टिपरक समाधान कराएं. इसी के साथ उन्होंने कहा कि जरूरतमंदों को शासन की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाया जाए.

400 लोगों से की मुलाकात

यह भी पढ़ें...

आपको बता दें कि गोरखनाथ मंदिर में दिग्विजयनाथ स्मृति भवन के बाहर जनता दर्शन आयोजित किया गया. इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने करीब 400 लोगों से मुलाकात की. सीएम योगी इस दौरान लोगों तक खुद पहुंचे और सभी की समस्याएं सुनी. इसके बाद सीएम योगी ने पास खड़े अधिकारियों से समाधान के लिए दिशा-निर्देश दिए.

धन की कमी से नहीं रुकेगा इलाज

जनता दर्शन में गंभीर बीमारियों के उपचार के लिए आर्थिक मदद की गुहार लेकर भी कई लोग वहां आए. उन सभी को भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मदद का भरोसा दिलाया. मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि धन की कमी की वजह से किसी का भी इलाज नहीं रुकेगा. उन्होंने निर्देश दिया कि जो भी जरूरतमंद हैं, प्रशासन उनके उच्च स्तरीय इलाज का इस्टीमेट जल्द बनाकर उपलब्ध करवाए. इस्टीमेट मिलते ही सरकार तुरंत धन उपलब्ध करवाएगी.

बच्चों को दुलारा भी

जनता दर्शन में अपने परिजनों के साथ आए बच्चों को भी मुख्यमंत्री योगी ने खूब दुलारा. उनकी पढ़ाई के बारे में जानकारी ली और चॉकलेट के साथ खूब पढ़ने, आगे बढ़ने का आशीर्वाद दिया.

    follow whatsapp