गार्डन गैलेरिया में फायरिंग करने वाला संचित कौन है? कहां से आई उसमें ये हिम्मत..जान चौंक जाएंगे

अरविंद ओझा

ADVERTISEMENT

Noida
Noida
social share
google news

UP News: नोएडा के गार्डन गैलेरिया मॉल से हर दिन कोई ना कोई खबर सामने आती रहती है. कभी यहां मारपीट होती है तो कभी छेड़खानी की वारदात को अंजाम दिया जाता है. मगर इस बार यहां कुछ ऐसा हुआ है, जिसने पुलिस को भी सकते में डाल दिया है.
दरअसल यहां एक शख्स ने बर्थडे शराब पार्टी के दौरान एक युवक पर फायरिंग कर दी. आरोप है कि आरोपी ने कई राउंड फायरिंग की. गार्डन गैलेरिया मॉल में फायरिंग से हड़कंप मच गया. अब सामने आया है कि फायरिंग करने वाला भाजपा का युवा नेता था.

कौन हैं गार्डन गैलेरिया मॉल में फायरिंग करने वाला आरोपी?

बता दें कि गार्डन गैलेरिया मॉल में शराब के नशे में फायरिंग करने वालाे आरोपी का नाम संचित बंसल है. संचित बंसल ने ही अमित नाम के युवक पर फायरिंग की थी. संचित बंसल भाजपा युवा मोर्चा का मेरठ मंडल कोषाध्यक्ष के पद पर है. बता दें कि संचित बंसल को नोएडा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इसी के साथ पुलिस ने संचित बंसल के 2 साथियों को भी गिरफ्तार कर लिया है.

संचित बंसल की सोशल मीडिया बताता है कि वह भारतीय जनता युवा मोर्चा में अच्छी-खासी पैठ रखता है.  संचित के पिता खुर्जा से पूर्व चेयरमैन और बुलंदशहर जिला के भाजपना नेता हैं. 

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

क्यों की थी फायरिंग?

मिली जानकारी के मुताबिक, संचित बंसल गार्डन गैलेरिया मॉल के ऑस्कर बार में बैठकर शराब पी रहा था. फिर वह अपने दोनों साथियों के साथ डांस करने लगा. यहां उसका डांस करते हुए अमित से विवाद हो गया. 

संचित ने पार्किंग स्थल पर अमित के ऊपर फायरिंग कर दी. गनीमत ये रही कि गोली अमित को नहीं लगी और वह बच गया. फिलहाल पुलिस ने फायरिंग करने वाली पिस्टल को जब्त कर लिया है. पुलिस द्वारा इसे भी अवैध हथियार बताया गया है. इसी के साथ पुलिस ने संचित बंसल की एमजी हेक्टर गाड़ी की भी बरामद कर लिया है.

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT