UP की पहली महिला कमिश्नर बनीं लक्ष्मी सिंह, पति राजेश्वर ED की अफसरी छोड़ बन चुके हैं MLA
यूपी सरकार ने IPS लक्ष्मी सिंह को गौतमबुद्ध नगर का नया पुलिस कमिश्नर बनाया है. इसी के साथ लक्ष्मी सिंह किसी जिले की पहली महिला पुलिस…
ADVERTISEMENT
यूपी सरकार ने IPS लक्ष्मी सिंह को गौतमबुद्ध नगर का नया पुलिस कमिश्नर बनाया है. इसी के साथ लक्ष्मी सिंह किसी जिले की पहली महिला पुलिस आयुक्त बन गई हैं.
अब तक गौतमबुद्ध नगर के पुलिस कमिश्नर रहे आलोक सिंह की जगह लक्ष्मी सिंह की तैनाती की गई है.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
लखनऊ में अब तक आईजी रेंज रहीं लक्ष्मी सिंह बेहद तेजतर्रार आईपीएस अफसर मानी जाती हैं.
ऐसा कहा जा रहा है कि गौतमबुद्ध नगर जिले में लक्ष्मी सिंह की तैनाती से अपराध और अपराधियों पर तो शिकंजा कसेगा ही, साथ ही पुलिस के भ्रष्टाचार पर भी लगाम लगेगी.
ADVERTISEMENT
बता दें कि आईपीएस लॉबी में लक्ष्मी सिंह को ‘सिंघम आईपीएस’ भी कहा जाता रहा है.
गौरतलब है कि आईपीएस लक्ष्मी सिंह को मुख्यमंत्री उत्कृष्ट सेवा पुलिस पदक से सम्मानित किया जा चुका है.
ADVERTISEMENT
आपको बता दें कि लक्ष्मी सिंह लखनऊ की सरोजिनी नगर सीट से भाजपा विधायक राजेश्वर सिंह की पत्नी हैं.
भाजपा विधायक बनने से पहले राजेश्वर सिंह ED में जॉइंट डायरेक्टर के पद पर तैनात थे.
वहीं, जब राजेश्वर सिंह सरोजिनी नगर सीट से चुनाव लड़ रहे थे, तब लक्ष्मी सिंह IG रेंज लखनऊ थीं. इसी बात का उस दौरान सपा ने विरोध किया था.
ADVERTISEMENT