नोएडा में किसान आंदोलन का क्या है असर? विस्तार से जानें कहां-कहां लग रहा ट्रैफिक जाम

अरविंद ओझा

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Noida Traffic Jam Update: आज यानी मंगलवार को कई राज्यों के किसान दिल्ली कूच की कोशिश कर रहे हैं. ऐसे में नोएडा को दिल्ली से जोड़ने वाले सभी बॉर्डर पर भारी पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है. इसके अलावा सीसीटीवी और ड्रोन कैमरों के जरिए बॉर्डर और उसके आसपास के इलाको में पुलिस नजर बनाए हुए है. वहीं, पुलिस की बॉर्डर पर बैरिकेडिंग लगाने और चेकिंग करने की वजह से दिल्ली से जुड़े सभी बॉर्डर पर जाम की स्तिथि बनी हुई है.

दिल्ली से जुड़ने वाले सभी बॉर्डर पर पुलिस फोर्स तैनात है. पुलिस के साथ QRT टीम, ट्रैफिक पुलिस के जवान और PAC के जवानों को बॉर्डर पर तैनात किया गया है. पश्चिमी उत्तर प्रदेश से किसान दिल्ली कूच की कोशिश कर सकते हैं. हालांकि, नोएडा से किसानों की दिल्ली कूच की कोशिश की संभावना कम हैं. मगर पुलिस किसी तरह की कोताही नहीं बरतना चाहती है. बॉर्डर पर सभी बड़े अधिकारी खुद जायजा ले रहे हैं. किसान बॉर्डर तक न पहुंचें, इसके लिए बैरिकेडिंग लगा दी गई है. संदिग्ध वाहनों की चेकिंग भी की जा रही है.

 

 

बता दें कि नोएडा में पहले से ही 144 गांव के किसान अपनी मांगों को लेकर लंबे समय से नोएडा, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण और NPTC के दफ्तर पर धरना प्रदर्शन कर चुके हैं. पांच दिन पहले उन किसानों ने दिल्ली प्रवेश की भी कोशिश की थी. जिस वजह से लगभग 6 घंटे तक एक्सप्रेसवे बंद था. ऐसे में नोएडा पुलिस पूरी तरह से अलर्ट है. नोएडा पुलिस की ओर से किसानों के एलान को देखते हुए पहले ही ट्रैफिक एडवाईजरी जारी की जा चुकी है. और लोगों को ज्यादा से ज्यादा मेट्रो में चलने की अपील की गई है. इसके बावजूद अभी बॉर्डर पर जाम की स्तिथि बनी हुई है.

कहां-कहां लग रहा है जाम?

मिली जानकारी के अनुसार, कालिंदी कुंज बॉर्डर पर भयंकर जाम की स्थिति है. हजारों की संख्या में गाड़ी कालिंदी कुंज बॉर्डर पर फंसी हुई हैं. यमुना पुल पर गाड़ियों की रफ्तार धीमी है. भयंकर जाम के कारण गाड़ियां रेंग-रेंग कर चल रही हैं. 

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT


 

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT