बकरीद पर संभल के स्कूल में हुई जानवर की कुर्बानी? CO अनुज चौधरी ने दरवाजा तोड़ा तो नजारा देख हर कोई चौंका
Sambhal CO Anuj Chaudhary News: संभल में अवैध मस्जिद और मकानों को हटाने पहुंची टीम को इंग्लिश मीडियम स्कूल में मिला गोबर. जानें क्यों दिए गए जांच के आदेश.
ADVERTISEMENT

CO Anuj Chaudhary
Sambhal CO Anuj Chaudhary News: संभल जनपद के चंदौसी थाना क्षेत्र के लक्ष्मण गंज इलाके में नगर पालिका की लगभग 6 बीघा सरकारी भूमि पर अवैध कब्ज़ा हटाने की कार्रवाई के दौरान एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. शनिवार को सीओ अनुज चौधरी और एसडीएम विनय मिश्रा बुलडोजर लेकर सरकारी जमीन के कुछ हिस्से में बनी रज़ा-ए-मुस्तफा मस्जिद को कब्ज़ा मुक्त कराने पहुंचे थे. मस्जिद पर जब कार्रवाई चल रही थी, तभी दोनों अधिकारियों ने अपनी फोर्स के साथ इलाके में घूमकर मस्जिद के चारों ओर बने 34 अवैध मकानों को खाली कराने का अल्टीमेटम देना शुरू किया. इसी दौरान उनकी नज़र उसी नगर पालिका की सरकारी भूमि पर अवैध रूप से बने एक इंग्लिश मीडियम स्कूल पर पड़ी. स्कूल का गेट बंद था, लेकिन मौके पर एसडीएम विनय मिश्रा के साथ सीओ अनुज चौधरी भी मौजूद थे.









