लेटेस्ट न्यूज़

नोएडा में जॉब कर रही भोपाल की लड़की का मैरिज साइट पर मिले युवक ने जीता दिल, संबंध बना ले गया गोवा, आगे जो हुआ जान हिल जाएंगे

भूपेंद्र चौधरी

Noida News: भोपाल की युवती नोएडा में रहती थी और वह सॉफ्टवेयर इंजीनियर थी. वह एक बड़ी कंपनी में काम करती थी, जहां उसका वेतन 1 लाख 50 हजार रुपये था. तभी उसकी जिंदगी में मैरिज साइट से एक युवक आ गया. फिर युवती के साथ जो-जो हुआ, उसने सभी को हैरान कर दिया.

ADVERTISEMENT

Noida, Noida News, Noida Viral News, Noida Crime News, Noida Crime, Noida Police, up news, up viral news, up crime news, bhopal news, bhopal, नोएडा, नोएडा न्यूज, नोएडा क्राइम न्यूज, नोएडा वायरल न्यूज, नोएडा जुर्म, नोएडा क्राइम
Noida News (PC-AI)
social share

Noida News: भोपाल की एक युवती नोएडा में सॉफ्टवेयर इंजीनियर थी. बड़ी आईटी कंपनी में काम करती थी और हर महीने 1.50 लाख रुपये कमाती थी. शादी करने के लिए उसने मैट्रीमोनियल साइट पर लड़के की तलाश की. एक लड़का उसे मिला और दोनों के बीच बातचीत होती गई. मगर वह लड़की नहीं जानती थी कि वह ऐसे जाल में फंस गई है, जिससे निकलना उसके लिए काफी भारी हो जाएगा और उसकी जिंदगी में उथल-पुथल मच जाएगी.

यह भी पढ़ें...