SIR पर बवाल! नोएडा में 60 BLOs, 7 सुपरवाइजरों पर FIR, DM मेधा रूपम ने लिया तगड़ा ऐक्शन
गौतम बुद्ध नगर (नोएडा) में चल रहे मतदाता सूची के विशेष सघन पुनरीक्षण अभियान में लापरवाही, उदासीनता बरतने और उच्च अधिकारियों के निर्देशों की अवहेलना करने के आरोप सामने आने पर बड़ा ऐक्शन हुआ है.
ADVERTISEMENT

गौतम बुद्ध नगर (नोएडा) में चल रहे मतदाता सूची के विशेष सघन पुनरीक्षण (Special Intensive Revision - SIR) अभियान में लापरवाही, उदासीनता बरतने और उच्च अधिकारियों के निर्देशों की अवहेलना करने के आरोप सामने आने पर बड़ा ऐक्शन हुआ है. आरोपी बूथ लेवल अधिकारियों (BLOs) और सुपरवाइजरों पर जिला प्रशासन ने सख्त कार्रवाई की है. जिला मजिस्ट्रेट (DM) मेधा रूपम के आदेश पर 60 BLOs और 7 सुपरवाइजरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है.
डीएम के निर्देश के बाद लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1950 की धारा 32 के तहत मामले दर्ज किए गए हैं. आपको बता दें कि नोएडा में यह विशेष पुनरीक्षण अभियान जिले में 4 नवंबर से शुरू हुआ है और 4 दिसंबर तक जारी रहेगा.
जेवर, दादरी, नोएडा... हर जगह पर लिया गया ऐक्शन
जिला प्रशासन द्वारा 4 नवंबर से 4 दिसंबर तक चल रहे SIR को लेकर पहले ही साफ कर दिया गया था कि किसी भी स्तर पर कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. इसके बावजूद कई बीएलओ और सुपरवाइजर ने अभियान को गंभीरता से नहीं लिया. निरीक्षण के दौरान लापरवाही सामने आई और उच्च अधिकारियों के निर्देशों की भी अनदेखी की गई. लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के खिलाफ तीनों विधानसभा क्षेत्रों के संबंधित निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (ERO) की ओर से एफआईआर दर्ज कराई गई है. दादरी विधानसभा में इस कार्रवाई की जानकारी देते हुए उप-जिला मजिस्ट्रेट (सदर) और ERO आशुतोष गुप्ता ने बताया कि इकोटेक-I पुलिस स्टेशन में 32 BLOs और 1 सुपरवाइजर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है.
यह भी पढ़ें...
इसी तरह नोएडा विधानसभा के ERO ने दादरी पुलिस स्टेशन में 11 BLOs और 6 सुपरवाइजरों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. इन पर कथित तौर पर SIR अभ्यास के दौरान कर्तव्य में लापरवाही और निर्देशों का पालन न करने का आरोप है. जेवर विधानसभा के ERO ने 17 BLOs के खिलाफ मामला दर्ज कराया. इनपर भी SIR कर्तव्यों का पालन नहीं करने और उच्च अधिकारियों के निर्देशों को नजरअंदाज करने के आरोप हैं. जिला प्रशासन की इस बड़ी कार्रवाई से मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य में लगे सभी कर्मचारियों में हड़कंप मच गया है. डीएम मेधा रूपम ने स्पष्ट कर दिया है कि मतदाता सूची जैसे महत्वपूर्ण कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
ये भी पढ़ें: बदायूं में सोमेंद्र यादव कर रहे थे मजदूरी तभी आसमान से गिरी 20-25 किलो की बर्फ की सिल्ली! उसने क्या देखा?











