नोएडा में बढ़ रहा कोरोना का ग्राफ, मास्क लगाना हुआ अनिवार्य, जारी हुई ये गाइडलाइन

भूपेंद्र चौधरी

ADVERTISEMENT

यूपी में वायरल, हफ्तों तक ठीक नहीं होने वाली खांसी का कहर
यूपी में वायरल, हफ्तों तक ठीक नहीं होने वाली खांसी का कहर
social share
google news

Noida News: उत्तर प्रदेश में एक बार फिर से कोरोना का ग्राफ (UP Corona Cases) बढ़ रहा है. राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा में भी लोगों को ये वायरस एक बार फिर लोगों को डराने लगा है. बता दें कि पिछले 24 घंटे में नोएडा में 130 नए संक्रमित मिले हैं. पिछले 2 दिनों से नोएडा के अंदर सौ से ज्यादा कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं. ऐसे में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सार्वजनिक स्थलों पर मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग अनिवार्य कर दिया है.

पिछले 24 घंटे में मिले इतने मरीज

दरअसल, पिछले 24 घंटे में नोएडा के अंदर कोरोना के 130 नए मामले सामने आए हैं, ऐसे में कोरोना वायरस का आंकड़ा 500 के आस-पास पहुंच गया है. बड़ी बात यह है कि एक दिन पहले यानी बुधवार को भी नोएडा में कोरोना के 114 नए मामले सामने आए थे. पिछले 2 दिनों से 100 से ज्यादा कोरोना के मामले सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड में आ गया है. स्वास्थ विभाग लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क के लिए अपील कर रहे हैं.

ये भी पढें – लखनऊ में कोरोना के बढ़ते केस के बीच ऑफिस, स्कूल, मॉल, बाजार के लिए नई गाइडलाइन जारी

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

ये निर्देश जारी

इसके साथ है स्वास्थ्य विभाग ने आदेश दिए हैं कि सभी सार्वजनिक स्थलों पर मास्क अनिवार्य होगा. हालांकि मास्क ना पहनने पर कोई चालान नहीं काटा जाएगा. लेकिन, मास्क को अनिवार्य किया जा रहा है. इसके अलावा शैक्षिक संस्थानों में स्कूल कॉलेज और यूनिवर्सिटी में इसके साथ ही हॉस्पिटल और दफ्तरों में एंट्री पॉइंट पर थर्मल स्क्रीनिंग के आदेश दिए गए हैं. स्वास्थ विभाग ने लोगों से अपील की है कि कोरोना के किसी तरह के भी लक्षण आने पर अस्पताल में जाकर टेस्ट करवा सकते हैं, रेलवे और बस स्टैंड पर भी यात्रियों की स्क्रीनिंग करवाना अनिवार्य हैं बिना थर्मल स्क्रीनिंग के एंट्री नहीं दी जाएगी.

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT