ग्रेटर नोएडा में 2 बदमाशों का हुआ एनकाउंटर, उनके साथ पकड़ी गई एक महिला... तीनों ने ये कांड किया था
ग्रेटर नोएडा के बिसरख थाना क्षेत्र में सर्राफा दुकान में हुई चोरी के मामले में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई. दो बदमाश गोली लगने से घायल हुए जबकि एक महिला साथी को भी गिरफ्तार किया गया.
ADVERTISEMENT

ग्रेटर नोएडा के बिसरख थाना क्षेत्र में पुलिस और बदमाशों के बीच देर रात मुठभेड़ हुई, जिसमें दो बदमाश गोली लगने से घायल हो गए. पुलिस ने मुठभेड़ के बाद एक महिला समेत कुल तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से करीब 6 लाख रुपये मूल्य के सोने-चांदी के जेवरात, अवैध हथियार और वारदात में प्रयुक्त कार बरामद की गई है. घटना का खुलासा शुक्रवार रात को हुआ जब पुलिस ने एक सर्राफा दुकान में हुई चोरी की जांच के सिलसिले में चेकिंग के दौरान इन बदमाशों को रोका.









