लेटेस्ट न्यूज़

ग्रेटर नोएडा में 2 बदमाशों का हुआ एनकाउंटर, उनके साथ पकड़ी गई एक महिला... तीनों ने ये कांड किया था

भूपेंद्र चौधरी

ग्रेटर नोएडा के बिसरख थाना क्षेत्र में सर्राफा दुकान में हुई चोरी के मामले में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई. दो बदमाश गोली लगने से घायल हुए जबकि एक महिला साथी को भी गिरफ्तार किया गया.

ADVERTISEMENT

UP Tak
social share
google news

ग्रेटर नोएडा के बिसरख थाना क्षेत्र में पुलिस और बदमाशों के बीच देर रात मुठभेड़ हुई, जिसमें दो बदमाश गोली लगने से घायल हो गए. पुलिस ने मुठभेड़ के बाद एक महिला समेत कुल तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से करीब 6 लाख रुपये मूल्य के सोने-चांदी के जेवरात, अवैध हथियार और वारदात में प्रयुक्त कार बरामद की गई है. घटना का खुलासा शुक्रवार रात को हुआ जब पुलिस ने एक सर्राफा दुकान में हुई चोरी की जांच के सिलसिले में चेकिंग के दौरान इन बदमाशों को रोका. 

ऐमनाबाद मार्केट में हुई थी ज्वैलर्स की दुकान में चोरी

आपको बता दें कि यह मामला 13 सितंबर 2025 की रात का है, जब थाना बिसरख क्षेत्र के ऐमनाबाद मार्केट स्थित एक ज्वैलर्स की दुकान का ताला तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया था. घटना की शिकायत पर थाना पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की थी. जांच के दौरान कई टीमें बनाई गईं और स्थानीय खुफिया तंत्र (लोकल इंटेलिजेंस) से मिली सूचना के आधार पर शुक्रवार देर रात पुलिस ने एएस सिटी गोलचक्कर के पास चेकिंग शुरू की.

पुलिस चेकिंग के दौरान हुई फायरिंग

रात करीब 1 बजे एक संदिग्ध वैगनआर कार को पुलिस ने रुकने का इशारा किया लेकिन कार सवार तेजी से भागने लगे. पुलिस टीम ने जब उनका पीछा किया, तो बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली से दो बदमाश सोनू और गौरव घायल हो गइसके बाद पुलिस ने इलाके में कॉम्बिंग ऑपरेशन चलाया और आरोपियों की महिला साथी काजल को भी गिरफ्तार कर लिया. 

यह भी पढ़ें...

6 लाख के जेवर, अवैध हथियार और कार हुए बरामद

बता दने कि पुलिस ने तीनों आरोपियों के कब्जे से करीब 6 लाख रुपये के सोने-चांदी के जेवरात, एक वैगनआर कार, और दो देशी तमंचे बरामद किए हैं. पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे चोरी किए गए जेवरात को बेचने की फिराक में थे. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है और अन्य फरार आरोपियों की तलाश में पुलिस जुटी हुई है.

पुलिस अधीक्षक ने दी जानकारी

वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने जानकारी दी कि यह मुठभेड़ चोरी के एक गंभीर मामले के खुलासे में अहम रही है. पकड़े गए अपराधियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. थाना बिसरख पुलिस ने अपनी सतर्कता और त्वरित कार्रवाई से एक बड़ी चोरी का खुलासा कर लिया है, जिससे स्थानीय व्यापारियों ने राहत की सांस ली है.


यह भी पढ़ें: 18 साल की उम्र में 8.2 फीट हुई करण सिंह की हाइट, अभी हैं 12वीं क्लास में... मां श्वेतलाना और पिता संजय की इतनी है लंबाई

    follow whatsapp