लेटेस्ट न्यूज़

जिनके नाम में राम-सीता, हनुमान उन्हें फ्री खाना खिला रहे ओवैस, नोएडा के इस मुस्लिम शख्स की कहानी खास

मनीष चौरसिया

नोएडा में ओवैस खान नामक शख्स ने हिंदू समाज के उन लोगों को ताउम्र मुफ्त में खाना खिलाने का वादा किया है, जिनके नाम में राम, सीता, लक्ष्मण या हनुमान है. जानें इसकी वजह...

ADVERTISEMENT

UP Tak
जिनके नाम में राम-सीता, हनुमान उन्हें फ्री खाना खिला रहे ओवैस, नोएडा के इस मुस्लिम शख्स की कहानी खास
social share

Noida News: अगर आपको हिंदू-मुस्लिम एकता की जीती जागती मिसाल देखनी है तो आपका नोएडा में स्वागत है. आपको बता दें कि यहां ओवैस खान नामक शख्स ने हिंदू समाज के उन लोगों को ताउम्र मुफ्त में खाना खिलाने का वादा किया है, जिनके नाम में राम, सीता, लक्ष्मण या हनुमान है. मालूम हो कि नोएडा के सेक्टर 16 मेट्रो स्टेशन से उतरते ही एक बैनर आजकल हर किसी की नजर से जरूर टकरा रहा है. इस बैनर पर भगवान राम, सीता, लक्ष्मण और हनुमान की तस्वीर लगी हुई है. बैनर के नीचे लिखा है कि अगर आपके नाम में राम सीता लक्ष्मण हनुमान आता है तो आपके लिए खाना हमेशा के लिए फ्री. आपको बता दें कि इस बैनर के नीचे एक छोटी सी फूड वेन खड़ी होती है. इस फूड वैन के जरिए ओवैस अपने घर की रोजी रोटी को आगे बढ़ा रहे हैं.

यह भी पढ़ें...