नोएडा की कोठी में वकील पत्नी की हत्या कर विदेश भागने की फिराक में था, इस एक गलती से पकड़ा गया
Noida News: नोएडा में हुई महिला वकील रेणु सिन्हा की हत्या मामले ने इलाके में सनसनी फैला दी है. आपको बता दें कि रविवार को…
ADVERTISEMENT

Noida News: नोएडा में हुई महिला वकील रेणु सिन्हा की हत्या मामले ने इलाके में सनसनी फैला दी है. आपको बता दें कि रविवार को सेक्टर-30 में हुई हत्या के मामले में पुलिस ने सोमवार को उनके पति नितिन नाथ सिन्हा (62) को गिरफ्तार कर लिया. वहीं, पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला कि आरोपी नितिन नाथ सिन्हा सेक्टर-30 स्थित अपनी कोठी को बेचना चाह रहा था, जिसका पत्नी रेणु सिन्हा विरोध कर रही थीं. इस वजह से नितिन ने पत्नी की कथित तौर पर हत्या कर दी.









