बाथरूम गई आकर देखा तो…नोएडा के होटल रूम में शादीशुदा इंजीनियर उमेश मृत मिला, साथ मौजूद महिला मित्र ने ये बताया
UP News: हाथरस के सॉफ्टवेयर इंजीनियर उमेश नोएडा के होटल में अपनी महिला मित्र के साथ ठहरे हुए थे. मगर फिर वह होटल रूम में मृत पाए गए. जानिए ये पूरा मामला.
ADVERTISEMENT

Noida News
Noida Crime News: नोएडा के सेक्टर-27 स्थित एक होटल में हाथरस का रहने वाला शादीशुदा सॉफ्टवेयर इंजीनियर उमेश ठहरा हुआ था. उसके साथ उसकी महिला मित्र भी थी. बता दें कि उमेश का शव होटल रूम में ही फांसी के फंदे से लटका मिला है. मौके पर पहुंची पुलिस ने फौरन रूम में मृतक के साथ मौजूद महिला मित्र से पूछताछ करनी शुरू कर दी. घटना को लेकर मृतक की महिला मित्र ने जो बात बताई है, वह चौंकाने वाली है.









