दो बहनों ने मंदिर में जाकर आपस में ही रचा ली शादी, सामने आई ये बात

भूपेंद्र चौधरी

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

ग्रेटर नोएडा के थाना दनकौर क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली एक लड़की ने अपनी बुआ की लड़की से ही शादी रचा ली. इस मामले तब खुलासा हुआ जब घर से गायब इस युवती को ढूढते हुए दिल्ली और नोएडा पुलिस पंहुची.

पता चला कि ये दोनों अपनी शादीशुदा जिंदगी बड़ी मौज में बिता रही थीं. परिजनों को पता चलने पर परिवार वालो ने लाख समझाया, लेकिन एक भी बात न मानी तो पुलिस ने दोनों को एक जानकार रिश्तेदार के यहां भेज दिया.

बुआ और मामा की लड़की को एक दूसरे से कब प्यार हो गया और कब एक दूसरे के साथ जीने मरने की कसम खा लीं ये परिजनों को भी पता नहीं चल पाया.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

गुमशुदगी की रिपोर्ट के बाद पुलिस ने इन्हें दिल्ली की एक सोसाइटी से गिरफ्तार कर परिजनों को सौंपा. पुलिस के आलाधिकरियों का कहना है कि दनकौर थाना क्षेत्र के एक गांव के परिजनों ने थाने पर आकर बीते 20 अप्रैल को युवती के गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज की.

जांच में सामने आया कि इस युवती की बुआ जोकि दिल्ली के अंबडेकर नगर क्षेत्र में रहती हैं उनकी लड़की भी इसी दिन गायब हुई और पुलिस इस युवती की भी तलाश कर रही थी. तभी दिल्ली और दनकौर पुलिस की एक संयुक्त टीम ने तलाश शुरू की तो दिल्ली में ही एक सोसाइटी स्वइन में दोनों को पकड़कर लाई और परिजनों को सौंप दिया.

पुलिस पूछताछ में इन दोनों ने बताया कि इन्होंने एक मंदिर में दिल्ली में शादी कर ली है. जिसके बाद ये दोनों खुश हैं. हालांकि परिजनों ने इन दोनों को लाख समझाया, लेकिन एक भी बात न मानी तो पुलिस ने एक रिश्तेदार के यहां सुरक्षित फिर से भेज दिया.

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT