नोएडा: तेज रफ्तार की चपेट में आया बुजुर्ग, ऑडी वाला रौंदता हुआ हो गया फरार, CCTV वीडियो सामने आई

भूपेंद्र चौधरी

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

उत्तर प्रदेश के नोएडा में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है. यहां कंचनचूंगा मार्केट के रोड पर आ रही सफेद ऑडी कार ने बुजुर्ग जनकदेव शाह को टक्कर मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. इस पूरी घटना का वीडियो सीसीटीवी में कैद हो गया है. सीसीटीवी के आधार पर पुलिस कार सवार आरोपी की पहचान में जुटी है.

जानें पूरा मामला -

यह पूरा मामला नोएडा के सेक्टर 53 स्थित कंचनजंगा अपार्टमेंट के पास का है. यहां सुबह सवेरे 6 बजे तेज रफ्तार में आ रही एक सफेद ऑडी कार ने दूध लेने जा रहे एक बुजुर्ग जनकदेव शाह  को काफी जोर की टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बुजुर्ग व्यक्ति कई फुट उछलकर नीचे गिरा और उसकी मौत हो गई. यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है और कोतवाली सेक्टर 24 पुलिस ने इस मामले में तहरीर के आधार पर अज्ञात सफेद गाड़ी खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.

पुलिस कर रही कार्रवाई 

इस मामले में एडिशनल डीसीपी मनीष कुमार मिश्र ने जानकारी देते हुए बताया कि 'मृतक के परिवार वालों ने लिखित शिकायत दर्ज कराई है. फिलहाल शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.' उन्होंने बताया कि 'अभी गाड़ी की पहचान नही हो पाई है. हालांकि सीसीटीवी के आधार पर गाड़ी की पहचान करने की कोशिश की जा रही है.'

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

(इस खबर को यूपी Tak के साथ इंटर्नशिप कर रहे श्रद्धा तुलस्यान ने एडिट किया है.)
 

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT