गौतमबुद्ध नगर: ड्यूटी में लापरवाही के आरोप में दो थाना प्रभारी लाइन हाजिर किए गए
गौतमबुद्ध नगर के पुलिस आयुक्त ने कई गंभीर शिकायतें और ड्यूटी में लापरवाही के आरोप में दो थाना प्रभारियों को लाइन हाजिर किया है. एक…
ADVERTISEMENT
गौतमबुद्ध नगर के पुलिस आयुक्त ने कई गंभीर शिकायतें और ड्यूटी में लापरवाही के आरोप में दो थाना प्रभारियों को लाइन हाजिर किया है. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.
आलोक सिंह के प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस आयुक्त ने शिकायत मिलने के बाद कार्रवाई करते हुए सेक्टर 63 के थाना प्रभारी निरीक्षक सर्वेश कुमार और सेक्टर 126 के थाना प्रभारी विकास कुमार जैन को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया है.
उन्होंने बताया कि इन थाना क्षेत्रों में कई अपराधिक घटनाएं हो रही थीं और दोनों थाना प्रभारियों के खिलाफ आला अधिकारियों को शिकायतें मिली थीं.
उन्होंने बताया कि अभी दोनों थानों में किसी अन्य अधिकारी की तैनाती नहीं की गई है.
वहीं, मंगलवार शाम को जारचा थाना में तैनात एक दरोगा योगेंद्र सिंह को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने 30 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया था.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
नोएडा: पुलिस के साथ मुठभेड़ के दौरान तीन बदमाश गिरफ्तार
ADVERTISEMENT