ग्रेटर नोएडा में 150 करोड़ से ज्यादा की जमीन की अवैध प्लॉटिंग पर चला बुलडोजर! खसरा नंबर नोट कीजिए कहीं आपने तो नहीं खरीदी?

अरुण त्यागी

ग्रेटर नोएडा के हैबतपुर गांव में मंगलवार सुबह एक अलग ही नज़ारा देखने को मिला. बुलडोजर गरज रहे थे, पुलिस का भारी बंदोबस्त था और दर्जनों की संख्या में JCB और डंपर मौके पर मौजूद थे.

ADVERTISEMENT

AI Generated Image: सांकेतिक तस्वीर
AI Generated Image: सांकेतिक तस्वीर
social share
google news

ग्रेटर नोएडा के हैबतपुर गांव में मंगलवार सुबह एक अलग ही नज़ारा देखने को मिला. बुलडोजर गरज रहे थे, पुलिस का भारी बंदोबस्त था और दर्जनों की संख्या में JCB और डंपर मौके पर मौजूद थे. वजह – 150 बीघा से ज्यादा सरकारी जमीन पर अवैध प्लॉटिंग और निर्माण को ध्वस्त करना. प्रशासन ने करीब 170 करोड़ रुपए की जमीन को कब्जामुक्त कराने की बड़ी कार्रवाई की है.

डूब क्षेत्र में अवैध कॉलोनियां, बिना अनुमति बेचे जा रहे थे प्लॉट

दादरी तहसील के ग्राम हैबतपुर में हिंडन नदी के डूब क्षेत्र की जमीन पर कुछ लोगों द्वारा अवैध तरीके से प्लॉटिंग की जा रही थी. लोगों को झूठे वादों और लालच में फंसा कर बिना किसी कानूनी मंजूरी के प्लॉट बेचे जा रहे थे. प्रशासन को इस गड़बड़ी की खबर मिली, जिसके बाद जिलाधिकारी के निर्देश पर दादरी राजस्व विभाग, नोएडा प्राधिकरण और पुलिस विभाग की संयुक्त टीम ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई की.

कौन-कौन से खसरा नंबर में हुई अवैध प्लॉटिंग? ध्यान दीजिए!

यदि आप भी ग्रेटर नोएडा में हाल ही में जमीन या प्लॉट खरीदने की सोच रहे हैं, तो यह जानकारी आपके लिए बेहद जरूरी है. जिन खसरा नंबरों में अवैध प्लॉटिंग की गई थी, वे हैं:

यह भी पढ़ें...

224
230
231
232
346

इन खसरा नंबरों की जमीनें हिंडन नदी के डूब क्षेत्र में आती हैं और यहां कोई भी वैध निर्माण या प्लॉटिंग की अनुमति नहीं दी जा सकती. ऐसे में अगर आपने इन इलाकों में कोई जमीन खरीदी है या खरीदने जा रहे हैं, तो सतर्क हो जाइए.

 

 

SDM अनुज नेहरा ने क्या कहा?

दादरी तहसील की उप जिलाधिकारी अनुज नेहरा ने बताया, 'जिलाधिकारी के निर्देश पर हमारी टीम, नोएडा प्राधिकरण और पुलिस के साथ मिलकर गांव हैबतपुर में बड़ी कार्रवाई की गई है. करीब 150 बीघा जमीन, जिसकी अनुमानित कीमत 170 करोड़ रुपये है, को अवैध कब्जे से मुक्त कराया गया है. इस क्षेत्र में अवैध प्लॉटिंग की जा रही थी. कॉलोनाइजरों को चिन्हित किया जा रहा है और उन पर माफिया एक्ट के तहत कार्रवाई होगी.' 

6 से ज्यादा JCB, डंपर और भारी पुलिस बल के साथ चला ऑपरेशन

इस कार्रवाई में प्रशासन ने कोई ढील नहीं बरती. भारी पुलिस बल, जेसीबी और डंपर लेकर टीम कई घंटों तक मौके पर मौजूद रही. अवैध निर्माणों को गिराया गया, और जमीन को समतल कर कब्जा मुक्त किया गया.

ऐसे मामलों से कैसे बचें? जानिए कुछ जरूरी बातें

  • प्लॉट खरीदने से पहले RERA या प्राधिकरण से वैधता जरूर जांचें.
  • डूब क्षेत्र या सरकारी जमीन के खसरा नंबरों को जानकर ही सौदा करें.
  • किसी भी प्रॉपर्टी डीलर से लेन-देन करने से पहले उसकी पृष्ठभूमि जांचें.
  • प्रॉपर्टी रजिस्ट्रेशन से पहले राजस्व विभाग से सत्यापन कराएं.

क्या आप भी फंसे हैं इस जाल में?

अगर आपने भी हाल ही में हैबतपुर या आस-पास के क्षेत्रों में कोई प्लॉट खरीदा है, तो तुरंत संबंधित तहसील कार्यालय या प्राधिकरण से संपर्क कर जमीन की वैधता की जांच कराएं. वरना आपका पैसा और सपने दोनों मिट्टी में मिल सकते हैं.

ये भी पढ़ें: भाभी ने सुंदर लड़की दिखा देवर अजीम की शादी 25 साल बड़ी उसकी विधवा मां से करा दी! मेरठ में तो गजब हो गया

    follow whatsapp