लेटेस्ट न्यूज़

ग्रेटर नोएडा में 150 करोड़ से ज्यादा की जमीन की अवैध प्लॉटिंग पर चला बुलडोजर! खसरा नंबर नोट कीजिए कहीं आपने तो नहीं खरीदी?

अरुण त्यागी

ग्रेटर नोएडा के हैबतपुर गांव में मंगलवार सुबह एक अलग ही नज़ारा देखने को मिला. बुलडोजर गरज रहे थे, पुलिस का भारी बंदोबस्त था और दर्जनों की संख्या में JCB और डंपर मौके पर मौजूद थे.

ADVERTISEMENT

AI Generated Image: सांकेतिक तस्वीर
AI Generated Image: सांकेतिक तस्वीर
social share

ग्रेटर नोएडा के हैबतपुर गांव में मंगलवार सुबह एक अलग ही नज़ारा देखने को मिला. बुलडोजर गरज रहे थे, पुलिस का भारी बंदोबस्त था और दर्जनों की संख्या में JCB और डंपर मौके पर मौजूद थे. वजह – 150 बीघा से ज्यादा सरकारी जमीन पर अवैध प्लॉटिंग और निर्माण को ध्वस्त करना. प्रशासन ने करीब 170 करोड़ रुपए की जमीन को कब्जामुक्त कराने की बड़ी कार्रवाई की है.

यह भी पढ़ें...