वकीलों के सामने कान पकड़ उठक-बैठक लगाने लगे IAS रिंकू सिंह राही! ऐसा क्या हो गया?
IAS Rinku Singh Rahi Viral Video: शाहजहांपुर में IAS रिंकू सिंह राही का वायरल वीडियो. सार्वजनिक गंदगी करने पर उठक-बैठक लगवाने के बाद वकीलों के धरने पर खुद कान पकड़कर माफी मांगी.
ADVERTISEMENT

IAS Rinku Singh Rahi viral video
Shahjahanpur IAS Rinku Singh Rahi Viral Video: यूपी के शाहजहांपुर में एक IAS अधिकारी का कान पड़कर उठक-बैठक लगाते हुए का वीडियो सामने आया है. IAS अधिकारी धरना दे रहे वकीलों के बीच में माफी मांग रहे हैं और उठक-बैठक लग रहे हैं. वीडियो में जो अफसर दिख रहे हैं उनका नाम रिंकू सिंह राही है. वर्तमान में वह एसडीएम पुवाया हैं. जानकारी मिली है कि एसडीएम रिंकू सिंह राही निरीक्षण के लिए निकले थे. इसी दौरान एक व्यक्ति टॉयलेट के बाहर गंदगी कर रहा था. नाराज आईएएस अफसर ने फरियादी को उठक बैठक लगवा दी थी, जिसके बाद वकीलों ने हंगामा किया और वह धरने पर बैठे गए. इसके बाद वकीलों के बीच पहुंचकर उन्होंने माफी मांगते हुए कान पकड़े और उठक-बैठक लगा दी.









