कड़कती सर्दी के चलते बच्चों को मिली बड़ी राहत, नोएडा में इस तारीख तक बंद हुए सारे स्कूल

भूपेंद्र चौधरी

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Noida News: उत्तर भारत में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है. बर्फीली हवाओं के चलते पारा लगातार नीचे गिर रहा है तो वहीं इसने लोगों की जिंदगी को भी बड़े स्तर पर प्रभावित किया है. हर कोई कड़कती सर्दी से ठिठुर रहा है. सबसे ज्यादा समस्या स्कूली बच्चों को आ रही है. ऐसे में नोएडा जिलाधिकारी ने क्लास नर्सरी से लेकर कक्षा-8 तक के स्कूलों को बंद करने का आदेश जारी कर दिया था. बता दें कि नोएडा डीएम ने बच्चों के स्कूलों की छुट्टियां बढ़ा दी हैं.

बता दें कि जिलाधिकारी नोएडा ने नए आदेश जारी करते हुए क्लास नर्सरी से लेकर क्लास-8 तक के स्कूलों की छुट्टियां 14 जनवरी तक बढ़ा दी हैं. इन आदेशों के बाद अब नोएडा के सभी मान्यता प्राप्त स्कूलों में 8वीं तक की क्लास बंद रहेगी.

बढ़ती ठंड और कोहरे को लेकर आया आदेश

जिलाधिकारी नोएडा मनीष कुमार वर्मा ने बढ़ती ठंड और घने कोहरे को देखते हुए क्लास-8 तक के स्कूलों को बंद करने का फैसला किया है. इन आदेशों के बाद नोएडा जिले के सभी स्कूलों में क्लास-8 तक की क्लास बंद रहेगी.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

कड़कती सर्दी से परेशान सभी

बता दें कि इस समय पूरा उत्तर भारत सर्दी के सितम से परेशान है. घने कोहरे की वजह से यातायात भी बड़े स्तर पर प्रभावित हुआ है. बस, ट्रेन से लेकर फ्लाइट तक लेट हो रही हैं. मार्केट में भी लोगों की भीड़ कम है. बढ़ती ठंड को देखते हुए लोगों ने शाम के समय में भी अपने घरों से बाहर निकलना बंद कर दिया है.

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT