‘मां की गाली’ को लेकर नोएडा की पारस सीजन सोसाइटी में भिड़ी 2 महिलाएं, खूब बाल खींचे, अब पुलिस ने ये किया
Noida News: अक्सर लड़कों की लड़ाई चर्चाओं में रहती है. मगर नोएडा के सेक्टर-16 B स्थित पारस सीजन सोसाइटी में 2 महिलाएं आपस में कुछ इस तरह से भिड़ी कि उनकी वीडियो ही वायरल हो गई.
ADVERTISEMENT

Noida
Noida News: नोएडा के सेक्टर-16 B स्थित पारस सीजन सोसाइटी में दो महिलाओं के बीच हुए विवाद का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. यह झगड़ा आपसी कहासुनी से शुरू होकर मारपीट तक पहुंच गया. वीडियो में एक महिला आरोप लगा रही है कि दूसरी महिला ने उसे मां की गाली दी है. बताया जा रहा है कि 1 दिन पहले ही इन दोनों महिलाओं की व्हाट्सएप कॉल पर बहस हुई थी.









