भदोही: सो रहे बच्चे को आदमखोर जानवर ने बनाया निवाला, जांच में जुटी वन विभाग की टीम
भदोही जिले में परिवार के साथ सो रहे चार वर्षीय बच्चे को आदमखोर जानवर द्वारा शिकार बनाए जाना का मामला सामने आया है. बच्चे के…
ADVERTISEMENT

भदोही जिले में परिवार के साथ सो रहे चार वर्षीय बच्चे को आदमखोर जानवर द्वारा शिकार बनाए जाना का मामला सामने आया है. बच्चे के शव का आधा हिस्सा खेत में मिला है. जिसके बाद वन विभाग की टीम जानवर के पैरों के निशान की खोज कर रही है. बच्चे के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है.









