आपका जिला

22 सेकेंड में युवक पर 38 चप्पलें बरसा कर पिटाई करने वाली युवती का वीडियो उरई का नहीं

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में दिख रहा है कि एक युवक को एक युवती चप्पल से मार रही है. युवती ने महज 22 सेकेंड में युवक पर 38 चप्पलें बरसा दीं. सोशल मीडिया पर ये वायरल वीडियो उरई का बताया जा रहा है. हालांकि, यूपी तक की पड़ताल में पता चला है कि ये वीडियो जालौन का है.

वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस भी हरकत में आई और युवक को हिरासत में लेकर उसके खिलाफ शांति भंग की कार्रवाई की. यह वीडियो 2 दिन पुराना बताया जा रहा है. यह वायरल वीडियो जालौन के कोंच कोतवाली क्षेत्र का बताया जा रहा है.

वायरल वीडियो को लेकर बताया गया कि 2 दिन पहले एक युवती बाजार जा रही थी, तभी शराब के नशे में धुत कोंच नगर के रहने वाले इदरीश ने युवती से अभद्रता कर दी. जिसके बाद युवती ने बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को बुला लिया. इसके बाद बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने उस युवक को पकड़ लिया. फिर युवती ने नशे में धुत युवक की चप्पलों से पिटाई कर दी. इस दौरान किसी ने इस घटना का वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

वायरल वीडियो 25 सेकंड का है, मगर 21 सेकेंड में युवती ने दोनों हाथों से 38 बार चप्पल से उस युवक की पिटाई की. इस पिटाई का वीडियो वायरल होते ही पुलिस हरकत में आई. जिसके बाद पुलिस युवक को हिरासत में लेकर थाने ले गई. फिर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सबंधित धाराओं में मुकदमा लिखकर कार्रवाई की.

इस मामले में एसपी जालौन रविकुमार ने बताया कि वायरल वीडियो 2 दिन पुराना है. इसकी सूचना जैसे ही पुलिस को मिली थी, तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई कर दी गई है.

उरई नहीं जालौन का है ये वीडियो, छेड़ने वाले पर 22 सेकेंड में युवती ने बरसाई 38 चप्पलें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

nineteen − nine =

अतरंगी कपड़े पहन चर्चा में रहने वालीं उर्फी जावेद का है यूपी से खास कनेक्शन बीच जंगल बॉलीवुड के इस गानें पर झूमती दिखीं हसीन जहां क्रिकेटर रिंकू सिंह के मालदीव वाली वेकेशन की देखें 7 अनदेखी तस्वीरें घर में क्यों नहीं रखते ताजमहल की तस्वीर या शोपीस? 12 ज्योतिर्लिंग और 151 शिवलिंग…काशी के इस मंदिर में है महादेव का अद्भुत लोक, देखें गैंगस्टर जीवा पर गोलीबारी में घायल बच्ची को देखने पहुंचे CM योगी, चॉकलेट देकर कही ये बात क्या आप भी यूपी में बनना चाहते हैं प्राइमरी के टीचर? जानें क्या है योग्यता सरनेम बदलने वाली हैं एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी की वाइफ! खुद किया खुलासा मारे गए गैंगस्टर संजीव जीवा की पत्नी पायल माहेश्वरी की कहानी अमिताभ की नातिन को डेट कर रहा ये एक्टर? यूपी से है कनेक्शन वकील बनकर गैंगस्टर संजीव जीवा को गोली मारने वाले की तस्वीर आई सामने BHU दाखिले का प्रोसेस शुरु, जानें अंतिम तारीख, और आवेदन का तरीका स्विमिंग पूल किनारे खड़ीं श्वेता तिवारी का ये लुक देखा आपने? Photos जमकर वायरल चुनावों में वायरल हो जाती हैं पीली साड़ी वाली मैडम, आजकल क्या कर रही हैं रीना द्विवेदी? मोहम्मद कैफ और पूजा की शादी की कहानी है इंट्रेस्टिंग, प्रेम के लिए तोड़ी थी हर दीवार इस मामले में IIT कानपुर पूरे देश में नंबर 1, जानिए कैसे मिलता है एडमिशन, कितनी है फीस रुबीना से रूबी बन मुस्लिम युवती ने की शादी, फिर मुश्किल में फंसी तो यूं बची कितना ऊंचा है ताजमहल का प्रवेश द्वार? यूपी के इन 8 जिलों में दिखेगा हीट वेव का असर, IMD ने दिया ये अपडेट महिला पहलवानों को लेकर भोजपुरी स्टार अक्षरा सिंह ने बाराबंकी में कह दी बड़ी बात