बरेली में फायरिंग से पहले दिशा के घर की हुई थी रेकी, 7-8 मिनट में फरार हुए थे बदमाश... घटना के पीछे खुशबू पाटनी का बयान?
बॉलीवुड अभिनेत्री दिशा पाटनी के बरेली स्थित घर पर हुई फायरिंग मामले में नए खुलासे हुए हैं. पता चला है कि बदमाशों ने वारदात को अंजाम देने से पहले घर की रेकी की थी.
ADVERTISEMENT

Bareilly News: बॉलीवुड अभिनेत्री दिशा पाटनी के बरेली स्थित घर पर हुई फायरिंग की घटना ने शहर में सनसनी फैला दी है. इस मामले में नए खुलासे हुए हैं, जिनसे पता चला है कि बदमाशों ने वारदात को अंजाम देने से पहले घर की रेकी की थी. यह देर रात के वक्त हुई जब एक बाइक पर सवार होकर आए दो अज्ञात बदमाशों ने फायरिंग की.
कैसे दिया गया घटना को अंजाम?
सूत्रों के मुताबिक, बदमाशों ने इस पूरी वारदात को सुनियोजित तरीके से अंजाम दिया. वे दिल्ली-लखनऊ हाईवे से शहर में दाखिल हुए. बताया जा रहा है कि बदमाशों ने दिशा पाटनी के घर पर 7 राउंड फायरिंग की थी. घटना को अंजाम देने के बाद बदमाशों ने महज 7-8 मिनट में ही शहरी इलाका छोड़ दिया और वापस हाईवे से निकल गए.
पुलिस ने बताया कि यह घटना बाहरी बदमाशों ने अंजाम दी है. पुलिस अब दिशा पाटनी के घर से लेकर हाईवे तक के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है, ताकि बदमाशों का सुराग मिल सके.
यह भी पढ़ें...
विवाद की वजह
इस घटना के पीछे की वजह जुलाई महीने में दिशा पाटनी की बहन खुशबू पाटनी द्वारा इंस्टाग्राम पर की गई एक टिप्पणी को माना जा रहा है. खुशबू ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में संत अनिरुद्धाचार्य के लिए कथित तौर पर अपशब्दों का इस्तेमाल किया था. पहले इस बयान को प्रेमानंद जी महाराज से जोड़ा गया था, लेकिन बाद में खुशबू ने एक वीडियो अपलोड कर सफाई दी थी कि उनका बयान अनिरुद्धाचार्य को लेकर थे. माना जा रहा है कि इसी वीडियो के चलते यह फायरिंग हुई. पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है और आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है.
किसने ली हमले की जिम्मेदारी?
घटना के बाद सोशल मीडिया पर एक रोहित गोदारा नामक फेसबुक अकाउंट से पोस्ट वायरल हो रही है, जिसमें वीरेंद्र चारण और महेंद्र सारण (डेलाणा) ने इस फायरिंग की जिम्मेदारी ली है. पोस्ट में आरोप लगाया गया है कि दिशा पाटनी की छोटी बहन खुशबू पाटनी ने संत प्रेमानंद जी महाराज और अनिरुद्धाचार्य जी महाराज का अपमान किया था और सनातन धर्म को नीचा दिखाने की कोशिश की थी. पोस्ट में धमकी दी गई है कि यह सिर्फ एक 'ट्रेलर' था और अगर भविष्य में ऐसी कोई हरकत दोहराई गई तो परिणाम भुगतने होंगे.
वायरल पोस्ट में लिखा है, "जय श्री राम. राम राम सभी भाईयो को. मैं वीरेंद्र चारण, महेंद्र सारण (डेलाणा). भाइयों आज ये जो खुशबू पाटनी/दिशा पाटनी (बॉलीवुड एक्ट्रेस) के घर पर (विला नंबर 40, सिविल लाइन्स बरेली, यू.पी.) में फायरिंग हुई है, ये हमने करवाई है. इसने हमारे पूज्य संत (प्रेमानंद जी महाराज और अनिरुद्धाचार्य जी महाराज) का अपमान किया था. इसने हमारे सनातन धर्म को नीचा दिखाने की कोशिश की थी. हमारे आराध्य देवी-देवताओं का अपमान नहीं सहा जाएगा. ये तो महज एक ट्रेलर था. अगली बार फिर से इसने या किसी और ने हमारे धर्म के प्रति कुछ भी अभद्रता दिखाई तो उनके घर में से किसी को जिंदा नहीं छोड़ेंगे."
कौन है रोहित गोदारा?
आपको बता दें कि रोहित गोदारा गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग (Lawrence Bishnoi Gang) का एक कुख्यात गुर्गा है. हित गोदारा राजस्थान के बीकानेर (Bikaner, Rajasthan) के लूणकरण का रहने वाला है और उस पर गंभीर अपराध के करीब 32 से ज्यादा मामले दर्ज हैं. वह पिछले लगभग 13 सालों से अपराध की दुनिया में जाना पहचाना नाम है. रोहित गोदारा राजस्थान में कारोबारियों से 5 करोड़ से लेकर 17 करोड़ तक की रंगदारी मांग चुका है.
उस पर सीकर में गैंगस्टर राजू ठेहट की हत्या का आरोप भी है. सिद्धू मुसेवाला हत्याकांड में भी उसका नाम आया था. रोहित गोदारा गैंगस्टर लारेंस विश्नोई और गोल्डी बराड़ गैंग (Goldy Brar Gang) के लिए काम करता है. खबरों की माने तो वह 13 जून 2022 को दिल्ली से फर्जी पासपोर्ट पर दुबई (Dubai) भागा था. उसने फर्जी पासपोर्ट में उसने अपना नाम पवन कुमार लिखवाया था. रोहित दुबई में रहकर लॉरेंस के इशारे पर आपराधिक गतिविधियों को अंजाम देता है. माना जा रहा है कि वह इस वक्त कनाडा (Canada) में है.