लेटेस्ट न्यूज़

12वीं की छात्रा ने अमित राठौर की जिंदगी हिला दी, बरेली के एसपी सिटी मानुष पारीक ने हनी ट्रैप गैंग का गजब खुलासा किया

UP News: बरेली के एसपी सिटी मानुष पारीक ने हनी ट्रैप गैंग का सनसनीखेज खुलासा किया है.

ADVERTISEMENT

Bareilly, Bareilly news, Bareilly crime, Bareilly viral news, Bareilly crime, up news, बरेली, बरेली न्यूज, बरेली क्राइम न्यूज, यूपी न्यूज
Bareilly news (प्रतीकात्मक फोटो)
social share
google news

UP News: उत्तर प्रदेश के बरेली में पुलिस ने हनी ट्रैप गैंग का सनसनीखेज खुलासा किया है. हैरान कर देने वाली बात ये है कि इस गैंग में एक 12वीं क्लास की छात्रा भी शामिल थी. गैंग के सदस्य इस छात्रा के माध्यम से ही युवकों को फंसाते थे और फिर उन्हें अपना शिकार बनाते थे.

हाल ही में इस गैंग ने एक शादीशुदा युवक को अपने जाल में फंसाया था. 12वीं क्लास की इस छात्रा का इस्तेमाल गैंग के सदस्यों ने जाल बिछाने के लिए किया था. पहले गैंग ने युवक से खूब वसूली की. मगर जब वसूली बढ़ती गई तब जाकर पीड़ित पुलिस के पास गया और पुलिस के संज्ञान में ये पूरा मामला आया.

बरेली से आया सनसनीखेज मामला

बरेली में इज्जत नगर क्षेत्र में हनी ट्रैप गैंग का खुलासा हुआ है. मामले में जानकारी देते हुए एसपी सिटी मानुष पारीक ने बताया, इस गैंग ने एक शादीशुदा युवक को जाल में फंसाकर पहले 30 हजार रुपये वसूल कर लिए. फिर सोने की अंगूठी हड़प ली. उसके बाद 5 लाख रुपये की रंगदारी मांगने लगे. इंटरमीडिएट की छात्रा का हनी ट्रैप के लिए इस्तेमाल किया गया. मामला पुलिस तक पहुंच गया फिर जाकर गैंग का खुलासा हुआ. 

यह भी पढ़ें...

छात्रा ने की अमित राठौर से बात

मिली जानकारी के मुताबिक, इज्जत नगर के रहपुरा चौधरी निवासी अमित राठौर इस गैंग का शिकार हुआ. पीड़ित ने पुलिस को बताया, उसके परिचित आकाश ने अपने दोस्त के जरिए एक छात्रा का मोबाइल नंबर दिलवाया. फोन नंबर मिलने के बाद पीड़ित युवक और छात्रा आपस में मीठी-मीठी बात करने लगे. धीरे-धीरे दोनों में खूब बात होने लगी और करीब आने लगे. 

इसके बाद अमित ने छात्रा को मिलने के लिए बुलाया. दोनों की मुलाकात सिटी स्टेशन रोड के चर्चित होटल में हुई. इस दौरान छात्रा ने युवक के कुछ अश्लील फोटो और वीडियो बना ली. 

छात्रा के परिजन बनकर होटल में पहुंच गए गैंग के सदस्य 

आरोपियों ने पुलिस को बताया कि 17 अगस्त को मुलाकात का झांसा देकर सिटी स्टेशन रोड स्थित एक होटल में युवक को बुलाया. एक आरोपी छात्रा का मामा और दूसरा आरोपी उसका भाई बनकर होटल पहुंच गए. होटल के कमरे में आपत्तिजनक हालत में दोनों को पकड़ लिया. यहीं से इस गैंग का पूरा खेल शुरू हो गया. कुछ रुपए तुरंत ही वसूल लिए गए.  इसके बाद युवक से रंगदारी मांगनी शुरू की. उससे 5 लाख रुपये मांगे गए. पैसे नहीं देने पर युवक की फोटो-वीडियो वायरल करने की धमकी दी गई. पीड़ित अमित ने मौके पर ही 15 हजार रुपये नकद, 15 हजार रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर कर दिए और अपनी सोने की अंगूठी भी उन्हें दे दी. 

पकड़े गए गैंग के सदस्य.

छात्रा के पिता करते हैं ये काम

इस पूरी गैंग के में शामिल छात्रा ने पुलिस को बताया कि उसके पिता बाजार में कपड़ों की फेरी लगाते हैं. इसी से परिवार का पालन पोषण होता है. इस पूरे गैंग ने एक छात्रा को अपना हथियार बनाया था. इंटरमीडिएट कर रही छात्रा को भी इस गैंग ने अपनी टीम में शामिल कर लिया था. 

पुलिस ने इस गैंग के सदस्य गुड्डू बंजारा उर्फ शकील अहमद, अवधेश, आकाश, मिथलेश को गिरफ्तार कर लिया है. इनके पास से 6 मोबाइल बरामद किए गए हैं. इसी के साथ 1 स्कॉर्पियो भी बरामद की गई है. 

इस मामले में जानकारी देते हुए एसपी सिटी मानुष पारीक ने बताया, अभी अन्य लोगों की भी तलाश की जा रही है. कुछ लोगों के नाम प्रकाश में आए हैं. जल्द ही उन लोगों कोई भी गिरफ्तार करके जेल भेजा जाएगा.

    follow whatsapp