मनी लांड्रिंग के तहत ED ने की कार्रवाई, बाराबंकी में चीनी मिल की जमीन सील

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में शुक्रवार, 1 अक्टूबर को ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) के अधिकारियों ने जिला प्रशासन के साथ मिलकर यूपी राज्य चीनी निगम लिमिटेड की सुमैया नगर में स्थित चीनी मिल की जमीन को सील कर दिया है.

यह जमीन मायावती सरकार में पोंटी चड्ढा ग्रुप को दी गई थी. ये संपत्ति सर्किल रेट से काफी कम दाम पर बेची गई थी. जांच में ईडी ने इसे मनी लांड्रिंग का मामला माना और चीनी मिल की जमीन को सील कर अपने कब्जे में ले लिया. कार्रवाई के दौरान ईडी के अधिकारी अजय गुप्ता और तुषार मलिक के साथ राजस्व की टीम मौजूद रही.

तहसीलदार नवाबगंज तपन मिश्रा ने बताया कि ईडी की टीम ने चीनी मिल की जमीन को सील कर अपने कब्जे में ले लिया है. ये कार्रवाई मनी लांड्रिंग अधिनियम के तहत की गई है. यह जमीन मायावती सरकार में बेची गई थी.

मीनाक्षी ने हाथ जोड़ CM योगी से कहा, ‘छोटी बहन रिक्वेस्ट कर रही है, हिम्मत टूटने से बचाइए’

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT