बाहर की महंगी मेडिसिन लिख रहे सरकारी डॉक्टर्स? तीमारदार ने लगाई गुहार
Banda News: यूपी के बांदा का जिला अस्पताल फिर सुर्खियों में आ गया है, कुत्ता बिल्ली और गाय के अस्पताल में घूमने के बाद अब…
ADVERTISEMENT

Banda News: यूपी के बांदा का जिला अस्पताल फिर सुर्खियों में आ गया है, कुत्ता बिल्ली और गाय के अस्पताल में घूमने के बाद अब डॉक्टरों का नया कारनामा सामने आया है. डॉक्टर अब मरीजो को बाहर की दवाएं लिखकर इलाज कर रहे हैं. वहीं तीमारदार की शिकायत पर CMS डॉक्टर SN मिश्रा ने जांच के आदेश दिए हैं. तीमारदार ने कहा, ‘ सरकार तो हर मरीज की व्यवस्था करती है लेकिन यहां के डॉक्टर ने 1750 रुपये की दवाइयां बाहर से लिखकर मंगवाई हैं. मेरे पास इतना पैसा नही है कि मैं जांच सकूं, यहां व्यवस्थाएं कुछ नही हैं.’









