अयोध्या में सूर्य तिलक के साथ रामनवमी: 3 शुभ योगों में रामलला का जन्मोत्सव, आधुनिक तकनीक-भक्ति का गजब संगम
Ayodhya News: रामनवमी को लेकर आज अयोध्या दिव्य और भव्य तरीके से सजा है. जानिए अयोध्या महोत्सव की सारी जानकारी.
ADVERTISEMENT

Ayodhya News: रामनवमी के पर्व पर आज अयोध्या में ऐतिहासिक और दिव्य उत्सव मनाया जा रहा है. इस बार रामलला का जन्मोत्सव न केवल भक्ति और श्रद्धा से परिपूर्ण होगा, बल्कि वैज्ञानिक और ज्योतिषीय दृष्टि से भी अनोखा रहेगा. पहली बार रामनवमी पर रामलला का सूर्य तिलक तीन शुभ योगों, रवियोग, सर्वार्थ सिद्धि योग और सुकर्मा योग में संपन्न होगा.
सूर्य तिलक की दिव्य प्रक्रिया
रामलला के सूर्य तिलक के लिए विशेष रूप से मंदिर के ऊपरी तल पर अत्याधुनिक रिफ्लेक्टर और लेंस प्रणाली स्थापित किए गई हैं. यह तकनीक इस प्रकार डिज़ाइन की गई है कि दोपहर ठीक 12 बजे सूर्य की किरणें सीधे लेंस से परावर्तित होकर, रामलला के ललाट पर 75 मिमी के व्यास में केंद्रित होंगी. यह आलोकित दृश्य लगभग चार मिनट तक चलेगा, जिससे प्रतीत होगा मानो स्वयं सूर्यदेव रामलला के जन्म की वंदना कर रहे हों.
शनिवार को इस तकनीकी प्रक्रिया का तीसरा सफल ट्रायल भी किया गया, जिसमें सूर्य की किरणें बिल्कुल सटीक समय पर रामलला के मस्तक पर पड़ीं. इस सूर्य तिलक कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देश और विदेश में किया जाएगा, जिससे करोड़ों श्रद्धालु इस अद्वितीय क्षण के साक्षी बन सकें.
यह भी पढ़ें...
भव्य धार्मिक आयोजन और श्रृंगार
रामनवमी के दिन सुबह 6 बजे से देर रात 11 बजे तक दर्शनार्थियों का तांता लगा रहेगा. इस दौरान रामलला का पंचामृत से अभिषेक, स्वर्ण-रजित पीतांबरी वस्त्र, हीरे-मोती जड़े आभूषण, और भव्य श्रृंगार किया जाएगा. ठीक दोपहर 12 बजे उनकी जन्म आरती होगी, जिसमें उन्हें 5 प्रकार की पंजीरी और 56 भोग अर्पित किए जाएंगे. पूरे मंदिर परिसर को रंग-बिरंगे फूलों से सजाया गया है, और शाम होते ही विशेष लाइटिंग से मंदिर जगमगा उठेगा.
रामकथा को जीवंत किया जाएगा
इस पावन अवसर को और भी उल्लासपूर्ण बनाने के लिए कलाकार पारंपरिक सोहर और बधाई गीतों की प्रस्तुति देंगे. झांकियों के माध्यम से रामकथा के प्रसंगों को जीवंत किया जाएगा, जिससे श्रद्धालु राम जन्म की अनुभूति कर सकें.
सुरक्षा व्यवस्था सख्त
श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए अयोध्या मेला क्षेत्र को जोन और सेक्टर में विभाजित किया गया है. प्रत्येक जोन में मजिस्ट्रेट, पुलिस अधिकारी, और अन्य प्रशासनिक अधिकारी तैनात किए गए हैं. छाया, पेयजल, दरी और विश्राम केंद्रों की व्यवस्था की गई है, ताकि गर्मी और धूप से बचाव हो सके.
स्वास्थ्य सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए 14 अस्थायी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और 7 स्थानों पर 108 एम्बुलेंस की व्यवस्था की गई है. इन केंद्रों पर डॉक्टरों, दवाओं और ORS पैकेट की पूरी उपलब्धता सुनिश्चित की गई है.