अयोध्या में बनवाया गया क्वीन हो पार्क, जानें क्या है इसकी कहानी, देखें तस्वीरें

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

उत्तर प्रदेश सरकार ने अयोध्या और दक्षिण कोरिया के सांस्कृतिक संबंधों को सुदृढ़ बनाने की योजना को मूर्त रूप दिया है.

इस निमित्त सरकार ने क्वीन हो मेमोरियल पार्क का निर्माण कराया है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

सरयू तट पर करीब दो हजार वर्गमीटर में फैले दो देशों के ऐतिहासिक रिश्तों का यह प्रतीक स्थल लगभग 21 करोड़ रुपये से बनकर तैयार हो गया है.

उम्मीद है कि दीपोत्सव में मुख्यमंत्री योगी आदित्य़नाथ के अयोध्या पहुंचने पर पार्क का लोकार्पण किया जा सकता है.

ADVERTISEMENT

दक्षिण कोरियाई इतिहास के अनुसार, अयोध्या की राजकुमारी श्रीरत्ना दो हजार वर्ष पूर्व जल मार्ग से दक्षिण कोरिया पहुंचीं थीं. वहां उनका विवाह राजा सूरो से हुआ था.

गौरतलब है कि नवंबर 2018 में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व दक्षिण कोरिया की प्रथम महिला किम जोंग सुक ने संयुक्त रूप से रानी हो पार्क का शिलान्यास किया था.

ADVERTISEMENT

पार्क में सेतु के एक किनारे पर राजा सूरो का किंग पवेलियन, जबकि दूसरे छोर पर अयोध्या का प्रतिनिधित्व करता रानी हो का क्वीन पवेलियन है.

राजकुमारी श्रीरत्ना की कोरिया यात्रा की प्रतीक नाव एवं रास्ते में मिला गोल्डन एग भी पार्क में स्थापित है.

पार्क में मेडिटेशन हॉल, पाथवे, शौचालय, फाउंटेन, ओएटी, लैंडस्केपिंग, स्कल्चर, बाउंड्रीवॉल, पार्किंग और पॉन्ड समेत अन्य चीजों का निर्माण कराया गया है.

ऐसी ही और खबरें यहां पढ़ें.

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT