अयोध्या में CM योगी ने कहा- ‘अगले वर्ष हमारे राम आने वाले हैं’, साथ ही दिया ये निर्देश

यूपी तक

Ayodhya News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज यानी गुरुवार को केंद्र की मोदी सरकार के 9 वर्ष पूरे होने के मौके पर…

ADVERTISEMENT

UP Tak
social share
google news

Ayodhya News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज यानी गुरुवार को केंद्र की मोदी सरकार के 9 वर्ष पूरे होने के मौके पर महाजनसंपर्क अभियान के अयोध्या में जनसभा आयोजित की. इस मौके सीएम योगी ने लगभग 2000 करोड़ रुपये की लोक-कल्याणकारी परियोजनाओं का लोर्कापण/शिलान्यास भी किया. वहीं, अपने संबोधन के दौरान सीएम योगी ने एक बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि ‘अगले वर्ष हमारे प्रभु श्री राम आने वाले हैं.’

सीएम योगी ने कहा, “अयोध्या के हर घर में दीप प्रज्वलन का काम होना चाहिए. दीपोत्सव के दिन जितने भी घाट हैं इनमें दीप प्रज्वलन के साथ-साथ अयोध्या के हर घर में दीप प्रज्वलित हों. अभी से इसकी तैयारी हो, यह एक बड़ा इवेंट बने. अगले वर्ष हमारे राम आने वाले हैं. अपने घर में विराजमान होने वाले हैं, अपने महल में विराजमान होने वाले हैं. इसकी तैयारी दीपोत्सव के साथ प्रारंभ होनी चाहिए.”

सीएम ने कहा, “आज हमारी अयोध्या जी दुनिया की सबसे वैभवशाली नगरी बन रही हैं. अब अयोध्या जी के साथ कोई अन्याय नहीं कर सकता है. अयोध्या जी के गौरव और वैभव के साथ किसी को खिलवाड़ करने की छूट नहीं देंगे.”

अयोध्या में तीन मंजिला राम मंदिर के भूतल का निर्माण कार्य अंतिम चरण में

अभी हालिया राम मंदिर के अधिकारियों ने बताया था कि अयोध्या में तीन मंजिला राम मंदिर के भूतल का काम अपने अंतिम चरण में है और इस साल अक्टूबर तक इसे पूरा करने के लिए सहायक संरचनाओं का काम जोरों पर जारी है. अधिकारियों के अनुसार, मंदिर की लंबाई 380 फुट, चौड़ाई 250 फुट और और यह प्रांगण से 161 फुट ऊंचा है.

यह भी पढ़ें...

    follow whatsapp