पहले सरयू में स्नान फिर रामलला के दर्शन करेंगे कांग्रेसी नेता, ये दिग्गज होंगे शामिल

यूपी तक

ADVERTISEMENT

पहले सरयू में स्नान फिर रामलला के दर्शन करेंगे कांग्रेसी नेता, ये दिग्गज होंगे शामिल
पहले सरयू में स्नान फिर रामलला के दर्शन करेंगे कांग्रेसी नेता, ये दिग्गज होंगे शामिल
social share
google news

Ayodhya Ram Mandir: 22 जनवरी के दिन अयोध्या राम मंदिर में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम होना है. मंदिर ट्रस्ट की तरफ से मुख्य विपक्षी दलों के नेताओं को भी आमंत्रित किया गया है. ऐसे में सबसे बड़ा सवाल ये है कि क्या INDIA गठबंधन में शामिल दल इस कार्यक्रम में जाएंगे? क्या अखिलेश यादव, सोनिया गांधी, अरविंद केजरीवाल, ममता बनर्जी समेत विपक्षी नेता अयोध्या आएंगे? इन्हीं सवालों के बीच उत्तर प्रदेश कांग्रेस की तरफ से बड़ा फैसला लिया गया है.

बता दें कि उत्तर प्रदेश कांग्रेस के कई नेता अयोध्या जाएंगे. अभी ये साफ नहीं है कि क्या इसमें कांग्रेसी केंद्रीय नेतृत्व के नेता भी होंगे या नहीं? अहम बात ये है कि यूपी कांग्रेस के ये नेता 22 जनवरी के दिन नहीं बल्कि 15 जनवरी के दिन अयोध्या जाएंगे और रामलला के दर्शन करेंगे. 

यूपी कांग्रेस प्रभारी जाएंगे अयोध्या

बता दें कि यूपी कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे समेत प्रदेश कांग्रेस के कई नेता अयोध्या जाकर रामलला के दर्शन करेंगे. इस दौरान ये सभी नेता हनुमानगढ़ी भी जाएंगे और हनुमान जी के दर्शन करेंगे. मिली जानकारी के मुताबिक, पहले ये सभी कांग्रेसी नेता सरयू में स्नान करेंगे और फिर हनुमानगढ़ी के दर्शन करते हुए रामलला के दर्शन करेंगे.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

इनपर भी नजर

बता दें कि सपा चीफ अखिलेश यादव समेत सोनिया गांधी, अरविंद केजरीवाल को भी 22 जनवरी राम मंदिर कार्यक्रम का आमंत्रण भेजा गया है. मगर अभी तक इन नेताओं की तरफ से साफ-साफ कुछ भी नहीं कहा गया है. अखिलेश यादव और उनकी पत्नी डिंपल यादव का कहना है कि जब भगवान का बुलावा आएगा तो वह अयोध्या में दर्शन करने जाएंगे.

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT