भगवा झंडा लेकर मुंबई से अयोध्या के लिए पैदल निकलीं शबनम शेख, वीडियो हो रहा वायरल

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Ayodhya News : भारत में जहां हर बात पर धर्म को घसीटा जाता है तो आज इसी देश की आपको ऐसी तस्वीर दिखा रहे हैं जहां धर्म से इतर आस्था ने सारी बंदिशों को तोड़ दिया. हिजाब पहने एक लड़की हाई वे पर अपने दो साथियों के साथ चलती नज़र आती है. जो कोई भी हाईवे पर इस लड़की को चलते देखता तो ठहर जाता और सोचने लगता. वहीं कई लोग स्वागत करते. हम बात कर रहे हैं सनातनी शबनम की जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं.

 खुद को बताया सनातनी मुस्लिम

सिर पर हिजाब कन्धे पर जय श्री राम के झण्डे के साथ पैदल पैदल चल रही ये लड़की मुंबई से अयोध्या के लिए निकली. नासिक तक पहुंच चुकी शबनम शेख सड़क किनारे लंबी चाल से चलती दिखाई देती हैं जिनकी सुरक्षा में पुलिस का एक जवान और दो गाड़ियां लगातार शबनम के पीछे दिखती हैं. शबनम से हमने उनकी इस यात्रा के बारे में जब बात की तो उन्होंने कहा कि “राम को मानने के लिए हिन्दू होना ही काफी नहीं है. राम को सभी मानते हैं. शबनम शेख कहती है कि, ‘मैं भारतीय सनातनी मुसलमान हूं.’

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

अयोध्या के लिए पैदल ही निकलीं

शबनम बताती हैं कि, ‘अब तक सोशल मीडिया पर लड़के पैदल यात्रा करते हुए दिखाई देते थे. तो मुझे ख्याल आया कि लड़के करते हैं तो हम क्यों नहीं कर सकते. और मैं तो देवी का रूप हूं काली माता हूं. लक्ष्मी हूं मैं कुछ भी कर सकती हूं.’ फिलहाल 6 दिनों के बाद मुंबई से चलकर शबनम नासिक पहुंच चुकी हैं अब शबनम शेख अयोध्या कब तक पहुंचती हैं और जब शबनम अयोध्या पहुंचेंगी तब तक वहां राम लाला की प्राण प्रतिष्ठा भी हो जाए.

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT