UPSTF चीफ अमिताभ यश, बृजभूषण के बेटे... जानिए अयोध्या में जमीन खरीद वाले VIP कौन-कौन?
Ayodhya News : साल 2019 में सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण शुरु हुआ. राम मंदिर के निर्माण शुरु होने के साथ ही अयोध्या में बड़े पैमाने में सरकारी और नीजी निवेश का दौर भी शुरु हुआ.
ADVERTISEMENT

अयोध्या में जमीन खरीद वाले कौन-कौन VIP
Ayodhya News: अयोध्या में बने राम मंदिर और लोकसभा चुनावों में यहां (फैजाबाद सीट) से बीजेपी की हार ने पहले ही चर्चाओं का बाजार गर्म रखा है. इसी बीच यहां से आई एक खबर भी बहस का विषय बनी हुई है. लोग सोशल मीडिया पर इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट साझा कर रहे हैं, जिसमें अयोध्या में हाल-फिलहाल की गई जमीन खरीदारी की जानकारी दी गई है. अयोध्या के राम मंदिर और इसके लिए यहां हुए इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास ने यहां के प्रॉपर्टी मार्केट में बूम ला दिया है. जमीनों के दाम आसमान छू रहे हैं. इसी बीच इंडियन एक्सप्रेस ने उन मशहूर लोगों के नाम सामने लाए हैं, जिन्होंने खुद या अपने परिवार के जरिए मौके पर चौका मारा है और यहां जमीन खरीदी है.









