Ayodhya Deepotsav 2025: 26 लाख से अधिक दीये, 2 गिनीज बुक वर्ल्ड रिकॉर्ड... अयोध्या दीपोत्सवप में 19 नवंबर को सितारे जमीं पर जैसा नजारा
अयोध्या दीपोत्सव 2025 में 26 लाख से अधिक दीये जलाकर दो गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाए जाएंगे. राम की पैड़ी पर 56 घाटों पर सजावट होगी और 1100 ड्रोन रामायण की झलकियां दिखाएंगे. यह आयोजन श्रद्धा, संस्कृति और तकनीक का अद्भुत संगम होगा.
ADVERTISEMENT

Ayodhya Deepotsav 2025: अयोध्या एक बार फिर इतिहास रचने के लिए तैयार है. दीपोत्सव 2025 के मौके पर राम की पैड़ी पर इस बार 28 लाख दीये सजाए जा रहे हैं. इनमें से 26 लाख 11 हजार 101 दीये एक साथ प्रज्वलित करके दो गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाए जाएंगे. दीपोत्सव का यह नौवां संस्करण 19 नवंबर को मनाया जाएगा. इसमें सरयू तट पर अद्भुत रोशनी, संस्कृति और श्रद्धा का संगम देखने को मिलेगा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की निगरानी में हो रहा यह आयोजन ऐसा माहौल बनाएगा जैसे अयोध्या में सितारे जमीन पर उतर आए हों.









