अयोध्या में हैरिंग्टनगंज पुलिस चौकी के पास एक के बाद एक 2 धमाके, 9 बोरी बारूद भी मिला
अयोध्या जनपद के हैरिंग्टनगंज पुलिस चौकी से मात्र 500 मीटर पर स्थित एक घर में संदिग्ध परिस्थितियों में जोरदार धमाका हुआ है. इस धमाके में…
ADVERTISEMENT

अयोध्या जनपद के हैरिंग्टनगंज पुलिस चौकी से मात्र 500 मीटर पर स्थित एक घर में संदिग्ध परिस्थितियों में जोरदार धमाका हुआ है. इस धमाके में एक युवक जख्मी हुआ जिसे लखनऊ रेफर किया गया है. इस घर से पुलिस ने 9 बोरियों में बारूद बरामद किया है. इस घटना के कुछ घंटे बाद शुक्रवार को उसी क्षेत्र के गन्ने के खेत में एक और जोरदार धमाका हुआ. इलाके की पुलिस पहले इसे सिलेंडर विस्फोट बता रही थी, लेकिन अब इस मामले की गहनता से जांच की जा रही है. पुलिस के बड़े अधिकारी जांच की निगरानी कर रहे हैं. पुलिस का कहना है कि परिवार आतिशबाजी निर्माण का काम करता था और यह धमाके उसी के बारूद से हुए लगते हैं.









