लेटेस्ट न्यूज़

अयोध्या: चपरासी ने चार प्रोफेसरों को पिलाया ऐसा पानी कि मुंह-गला और पेट में पड़े छाले

बनबीर सिंह

अयोध्या के साकेत महाविद्यालय में परीक्षा के दौरान पानी मांगने पर चपरासी ने जो पानी दिया वह वह इतना ज्वलनशील निकला कि चार प्रोफेसरों के…

ADVERTISEMENT

UP Tak
social share

अयोध्या के साकेत महाविद्यालय में परीक्षा के दौरान पानी मांगने पर चपरासी ने जो पानी दिया वह वह इतना ज्वलनशील निकला कि चार प्रोफेसरों के मुंह और गले में छाले पड़ गए और पेट में जलन होने लगी. वहीं एक प्रोफेसर की तबियत इतनी बिगड़ गयी कि उसे लखनऊ रेफर कर दिया गया है. मामले में महाविद्यालय ने एक जांच कमेटी गठित कर मामले की जांच कर रही है. इस बारे में विद्यालय के उस चपरासी चंद्र प्रकाश से भी पूछताछ की जा रही है जिसने पानी लाकर दिया था.

यह भी पढ़ें...