बच्चे घर से पैसे चुरा रहे थे.... आगरा में अपने ही दो बच्चों को यमुना पुल से फेंकने जा रहा था पिता, ताने मिले तो भाग निकला
उत्तर प्रदेश के आगरा से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है. यहां यमुना पुल से एक पिता रात के समय अपने दो बच्चों को नीचे फेंकने की कोशिश कर रहा था.
ADVERTISEMENT

उत्तर प्रदेश के आगरा से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है. यहां यमुना पुल से एक पिता रात के समय अपने दो बच्चों को नीचे फेंकने की कोशिश कर रहा था. तभी उसे रास्ते से गुजर रहे कुछ लोगों ने रोक लिया. इस दौरान वहां भीड़ इकठ्ठा हो गई. साथ ही लोगों ने व्यक्ति को ताना देना शुरू कर दिया. इस दौरान का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
जानकारी के अनुसार, अंबेडकर पुल से गुजरने वाले लोगों ने देखा कि एक व्यक्ति अपने दो बच्चों को पुल से नीचे यमुना में फेंकने की कोशिश कर रहा है. उसके पास एक बुजुर्ग महिला भी खड़ी थी. मौके पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई और राहगीरों ने व्यक्ति को रोक लिया. लोगों ने जब उससे सवाल किया कि वह बच्चों को नदी में क्यों फेंक रहा है, तो व्यक्ति चुप रहा. इस दौरान भीड़ में खड़े लोग उसे ताने देने लगे कि 'अगर बच्चे पाले नहीं जाते तो पैदा क्यों किए.' इस बीच बच्चों के पिता ने कहा कि 'बच्चे घर से पैसे चुरा रहे थे और उन्हें डराने के लिए वह पुल पर लेकर आया था.'
इस दौरान भीड़ को बढ़ती देख व्यक्ति वहां से बच्चों और बुजुर्ग महिला को लेकर मोटरसाइकिल से चला गया. इस संबंध में थाना प्रभारी निरीक्षक छत्ता का कहना है कि जब पुलिस पहुंची वहां से संबंधित व्यक्ति जा चुका था. राहगीरों ने एक मोटरसाइकिल का नंबर दिया था जिसकी जांच की गई तो उसका एड्रेस थाना डौकी इलाके का मिला है. लेकिन वहां पर संबंधित व्यक्ति नहीं मिला है. पुलिस संबंधित व्यक्ति का पता लगाने का काम कर रही है कि वह कौन था.
यह भी पढ़ें...
ये भी पढ़ें: आगरा की अटलपुरम टाउनशिप में 322 प्लॉट के लिए आए 1842 आवेदन, इनमें से किन लोगों का आएगा Plots?