लेटेस्ट न्यूज़

आगरा की अटलपुरम टाउनशिप में प्लॉट के लिए आवेदनों की भरमार, 22 सितंबर से पहले करा लें जरूरी करेक्शन

दीक्षा सिंह

आगरा विकास प्राधिकरण की अटलपुरम आवासीय योजना को लोगों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है. ग्वालियर रोड स्थित इस टाउनशिप में कुल 322 आवासीय भूखंडों के लिए 1842 आवेदन प्राप्त हुए हैं.

ADVERTISEMENT

Agra Atalpuram township
Agra Atalpuram township
social share

Agra Atalpuram Township: आगरा विकास प्राधिकरण की अटलपुरम आवासीय योजना को लोगों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है. ग्वालियर रोड स्थित इस टाउनशिप में कुल 322 आवासीय भूखंडों के लिए 1842 आवेदन प्राप्त हुए हैं. इन आवेदनों में एमआईजी (मध्यम आय वर्ग) और एचआईजी (उच्च आय वर्ग) के प्लॉटों की मांग सबसे अधिक है. आवेदनों की जांच के बाद त्रुटि सुधार का अवसर 15 से 22 सितंबर तक है. ऐसे में अंतिम तारीख से पहले करेक्शन प्रक्रिया पूरी कर लें.

यह भी पढ़ें...