लेटेस्ट न्यूज़

गाजियाबाद में खरीदें 25 लाख से कम कीमत का 2 BHK सरकारी फ्लैट, ये है इनका रेट और साइज

निष्ठा ब्रत

UPAVP ने गाजियाबाद के गुलमोहर एन्क्लेव में मण्डोला योजना के तहत 791 किफायती 2 BHK सरकारी फ्लैट्स की बिक्री शुरू की है. सरकारी कर्मचारियों को 50% भुगतान पर कब्जा मिलेगा. फ्लैट्स की कीमत 21.04 लाख से 24.29 लाख रुपए तक है.

ADVERTISEMENT

UP Tak
social share

Ghaziabad Flat Sale: गाजियाबाद में अपना खुद का घर खरीदने की योजना बना रहे लोगों के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है. आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश आवास एवं विकास परिषद (UPAVP) ने मण्डोला योजना के तहत सस्ते और किफायती दामों पर सरकारी फ्लैट्स की बिक्री शुरू कर दी है. अगर आप एक भरोसेमंद और सुरक्षित 2 बीएचके फ्लैट की तलाश में हैं तो यह मौका आपके लिए बेहद उपयुक्त है. यह योजना "विशेष पंजीकरण योजना 3.0 विस्तार" के अंतर्गत लाई गई है, जिसमें फ्लैट्स का अलॉटमेंट "पहले आओ, पहले पाओ" के आधार पर किया जाएगा. खास बात यह है कि सरकारी कर्मचारियों और अधिकारियों को केवल 50% भुगतान करने पर फ्लैट का कब्जा तुरंत दिया जाएगा.

यह भी पढ़ें...