लेटेस्ट न्यूज़

आगरा में इंस्टा पर बच्चे देख रहे थे इस महिला की रील, इसमें ऐसा क्या था कि उनकी मां ने सीधे FIR ही करा दी?

नितिन उपाध्याय

Agra News: आगरा की रूबी तोमर ने अपने बच्चों को मोबाइल पर अश्लील रील देखते पकड़ा, तो इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर 'focusongauri' के खिलाफ साइबर थाने में मुकदमा दर्ज कराया.

ADVERTISEMENT

Agra News
Photo- focusongauri/ Insta
social share

Agra News: आगरा में ताजगंज इलाके की रहने वालीं महिला रूबी तोमर के बच्चे 5 जनवरी को घर पर मोबाइल चला रहे थे. रूबी के बच्चे मोबाइल पर रील देख ही रहे थे तभी अचानक उनका ध्यान फोन की तरफ गया. उन्होंने देखा कि बच्चे focusongauri नाम की एक इंस्टाग्राम आईडी पर एक महिला की रील देख रहे थे. इन रील्स में डबल मीनिंग और भद्दी बातें कही जा रही थीं. अपने बच्चों को इस तरह की रील देखते देख रूबी तोमर ने फौरन उनसे मोबाइल छीन लिया. लेकिन वह सिर्फ बच्चों को डांट कर शांत नहीं बैठीं. उन्होंने तय किया कि वह इस महिला के खिलाफ कार्रवाई करेंगी. रूबी तोमर सीधे साइबर थाने पहुंचीं और इंस्टाग्राम यूजर focusongauri के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया.

यह भी पढ़ें...