अहदमबाद में प्लेन की सीट नंबर 26A और 26 B पर पत्नी अपर्णा के साथ बैठे थे आगरा के नीरज लावनिया, क्रैश के बाद आई ये खबर
अहमदाबाद विमान हादसे में आगरा के रहने वाले नीरज लावनिया और उनकी पत्नी अपर्णा की मौत हो गई. लंदन यात्रा पर रवाना हुए थे. परिजनों और गांव में पसरा मातम.
ADVERTISEMENT

Agra couple Neeraj Lavania and wife Aparna died in the Ahmedabad plane crash
गुजरात के अहमदाबाद में गुरुवार को हुए दिल दहला देने वाले विमान हादसे में उत्तर प्रदेश के आगरा जिले के अकोला इलाके से ताल्लुक रखने वाले दंपति, नीरज लावनिया और उनकी पत्नी अपर्णा की दर्दनाक मौत हो गई. दोनों अहमदाबाद से लंदन की फ्लाइट AI 171 से रवाना हो रहे थे, लेकिन उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद विमान क्रैश हो गया.









